क्लीनिक बंद कर डॉक्टर करता था गाड़ियों की चोरी, अब पहुंच गया सलाखों के पीछे
![क्लीनिक बंद कर डॉक्टर करता था गाड़ियों की चोरी, अब पहुंच गया सलाखों के पीछे](https://deswanews.com/uploads/images/202502/image_870x_67adc1992bf3c.jpg)
DESK : डॉक्टर को धरती पर भगवान के रूप में देखा जाता है. लेकिन जब वही डॉक्टर समाज में क्राइम करने लगे तो इस सभ्य समाज का क्या होगा? जी हां, गुजरात के बड़ोदरा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां एक डॉक्टर चोरों का गिरोह चलाता था और अब यह मास्टमाइंड डॉक्टर पुलिस के गिरफ्त में आ चुका है.
गुजरात के वडोदरा में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वाहन चोरों के एक गिरोह को पकड़ा है. इसका मास्टरमाइंड एक डॉक्टर है पुलिस के अनुसार आरोपी ने बैचलर ऑफ ईस्टर्न मेडीसिन एंड सर्जरी की डिग्री ली है. उसने कुछ दिन पहले क्लीनिक बंद करके चोरी करना शुरू कर दिया था. पुलिस के अनुसार डॉक्टर की अगुवाई वाली गिरोह ने 149 कारें चुराईं. पुलिस के अनुसार क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एक वाहन चोर गिरोह वडोदरा में है. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने टीमों को अलर्ट किया था. इसके बाद हरेश मनिया को उसके भाई अरविंद मनिया और स्क्रैप डीलर ताहिर अनवर के साथ गिरफ्तार किया गया.
वही, क्राइम ब्रांच के एसीपी हरपाल सिंह राठौर ने बताया कि, अब तक तीनों ने मिलकर और अलग-अलग, वडोदरा में बाढ़ से पहले की तीन कारों समेत कुल 149 कारें चुराई हैं. उन्होंने अब तक अकेले अहमदाबाद से 144 कारें चुराई हैं. वे सभी चोरी की गई कारों को ताहिर अनवर को दे देते थे. वह राजकोट में कबाड़खाना चलाता था, जो चोरी को छिपाने के लिए कारों के टुकड़े कर उन्हें कबाड़ में बेच देता था. राठौर ने कहा कि हरेश मनिया का कार चोरी का इतिहास है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU