ढोल-नगाड़ों के साथ गैंगस्टर मोनू के घर पुलिस ने चिपकाए नोटिस, सरेंडर नहीं करने पर होगी संपत्ति की कुर्की
![ढोल-नगाड़ों के साथ गैंगस्टर मोनू के घर पुलिस ने चिपकाए नोटिस, सरेंडर नहीं करने पर होगी संपत्ति की कुर्की](https://deswanews.com/uploads/images/202502/image_870x_67adc7d979853.jpg)
MOKAMA : मोकामा के जलालपुर नौरंगा में फायरिंग का मामला सामने आया था. जिसके बाद पूरे मोकामा में सनसनी फैल गया था. इस गोलीबारी में पूर्व विधायक बाहुबली नेता अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह का नाम सामने आया था. जहां दोनों पक्षों के बीच में 22 जनवरी बुधवार के शाम में दोनों के समर्थकों के साथ गोलीबारी हुई थी. इस गोलीबारी के बाद दोनों पर एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं पुलिस ने भी इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी. इसके बाद अनंत सिंह ने सरेंडर किया और सोनू ने भी सरेंडर कर दिया. लेकिन मुख्य आरोपी शूटआउट के बाद 23 दिनों से फरार चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने पर नोटिस चिपकाए है. अब मोनू के सिलेंडर नहीं करने पर संपत्ति कुर्क की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, बाढ़ पुलिस ने गुरुवार को मोनू के घर पर नोटिस चिपकाया है. मोनू मोकामा शूटआउट केस में मुख्य आरोपी है और पिछले 23 दिनों से पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है. इसी क्रम में पुलिस ने मोनू के घर पर नोटिस चिपकाकर उसे समर्पण करने का आदेश दिया है. यदि वह ऐसा नहीं करता है, तो उसकी संपत्ति को कुर्क कर लिया जाएगा.
यह कार्रवाई बाढ़ एएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में की गई. इस दौरान आठ थानों की पुलिस टीम मौजूद रही पुलिस ने ढोल-नगाड़ों के साथ मोनू के गांव जलालपुर पहुंचकर उसके घर पर नोटिस चिपकाया.
REPORT - KUMAR DEVANSHU