ससुराल में फंदे से लटका मिला पति का शव, पत्नी के घर वाले हुये फरार, हत्या या आत्महत्या?
![ससुराल में फंदे से लटका मिला पति का शव, पत्नी के घर वाले हुये फरार, हत्या या आत्महत्या?](https://deswanews.com/uploads/images/202502/image_870x_67ade392bc41a.jpg)
MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. जहां ससुराल में रह रहे पति का शव फंदे से लटका हुआ. बरामद हुआ है इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम है. सबका रो-रोकर बुरा हाल है. यह घटना मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना के कोल्हाआ पैगंबरपुर इलाके की है. जहां किराए के मकान में रह रहे एक शख्स का शव उसी के कमरे में फंदे से लटका हुआ. बरामद हुआ है मृतक की पहचान उमेश शाह के रूप में हुई है. जो पेशे से ऑटो चालक था.
वही, घटना को लेकर मृतक की बहन ने मृतक की पत्नी और ससुराल के लोगों पर हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. घटना के बाद से पत्नी समेत सुसराल के सभी सदस्य फरार हैं. मृतक की बहन ने कहा, मेरी भाभी किसी दूसरे के बात किया करती है और उसका मेरा भाई विरोध किया करता था. विरोध करने के कारण उसकी हत्या कर दी गई है और इसके लिए मेरे भाई की ही पत्नी और ससुर जिम्मेदार हैं.
जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU