जीजा की बेरहमी से हत्या, साले ने कुदाल से काटा, परिवार में मचा कोहराम
VAISHALI : रिश्ते को रक्तरंजित कर देने वाली एक खबर बिहार के वैशाली से सामने आ रहा है. जहां आपसी विवाद के चलते एक साले ने अपने ही जीजा की कुदाल से काटकर मौत के घाट उतार दिया है. यह घटना वैशाली के भगवानपुर थाना के वफ़ापुर बानथू गांव की है. मृतक की पहचान श्रीनिवास साहनी के रूप में हुई है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, श्रीनिवास का अपने साले जगन्नाथ सहनी से काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इस विवाद के चलते बार-बार श्रीनिवास को जान से मारने की धमकी भी जगन्नाथ सहनी दे रहा था. इसी बीच सोमवार की देर रात को आरोपी जगन्नाथ सहनी ने श्रीनिवास सहनी पर कुदाल से वार कर दिया और दौड़ा-दौड़ाकर उस पर कई बार किया. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने जब श्रीनिवास को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में श्रीनिवास की मौत हो गई.
इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया सबका रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि, बार-बार पुलिस को इसकी सूचना दी जा रही थी, लेकिन पुलिस समय पर नहीं आई अगर पुलिस समय पर आई होती तो शायद यह हत्या नहीं होता. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU