पटना मेट्रो के निर्माणाधीन टनल की मिट्टी धंसने से दो मजदूर की मौत, जांच में जुटे अधिकारी 

पटना मेट्रो के निर्माणाधीन टनल की मिट्टी धंसने से दो मजदूर की मौत, जांच में जुटे अधिकारी 

PATNA : पटना में मेट्रो निर्माण का काम चल रहा है. इसी बीच एक बड़ा हादसा का खबर सामने आया है. निर्माणाधीन टनल के पास लोको मशीन का ब्रेक फेल होने की चपेट में आने से दो मजदूर की मौत हो गई है. पटना के अशोक राजपथ इलाके में स्थित पटना साइंस कॉलेज के पास मेट्रो टनल में तीन मजदूर फंस गए जिनमें दो की मौत हो गई है. जबकि आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल है. जिनका इलाज चल रहा है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, लोको मशीन से मेट्रो चैनल के अंदर सामान पहुंचने के दौरान के हादसा हुआ. उस समय टनल में मजदूर मौजूद थे. वह काम कर रहे थे. इसी दौरान लोको मशीन का ब्रेक फेल हो गया. ब्रेक फेल होने से मजदूरों की मौत मौके पर हो गई.

 

वहीं, घटना में मृत एक मजदूर की पहचान श्यामबाबू के रूप में हुई है. जो उड़ीसा का रहने वाला थे और लोको पायलट का काम करते थे. रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के वक्त टनल के अंदर 25 मजदूर काम कर रहे थे. मजदूरों का आरोप है कि, मेट्रो के अफसर मजदूरों से ब्रेक फेल हुआ लोको चलवा रहे थे. इसको लेकर कई बार शिकायत भी की गई थी, लेकिन अफसर बोलते थे काम करना है तो नहीं तो काम छोड़कर जाओ. वहीं गीली मिट्टी का धंसना भी घटना की एक वजह बताई जा रही है. पटना पुलिस प्रशासन ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर ने इस हादसे की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय टीम गठित कर दी है. जिलाअधिकारी ने कहा कि, इस मामले में अगर कोई दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

 

ऐसा नहीं है कि, यह हादसा पहली बार हुई है इससे पहले भी ऑटो मेट्रो की क्रेन से टकरा गई. इस हादसे में बच्चा महिला समेत चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई थी.

REPORT - KUMAR DEVANSHU