BPSC EXAM : अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़कर पीटा, कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे अभ्यर्थी
PATNA : पिछले एक सप्ताह से बीएससी अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं. उनकी मांगों के समर्थन में कई राजनेता भी वहां पहुंच रहे हैं. आज बीएससी अभ्यर्थियों का सब्र टूट गया और वह लोग कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए. इसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. अभ्यर्थी 70वीं संयुक्त परीक्षा के विवाद के चलते परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
आपको बता दे, अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाद में आमरण अनशन पर बैठे है. आज अभ्यर्थी बीपीएससी दफ्तर पहुंचकर हंगामा करने लगे. अभ्यर्थियों का हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने सख्त रूख अपनाते हुए उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को जानवरों की तरह पीटा. पुलिस ने महिला अभ्यर्थियों को भी नहीं बख्शा और उनके ऊपर भी लाठियां
बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा को लेकर बिहार में सियासत लगातार गर्म हो रही है कथित पेपर लीक के आरोप और हंगामे के बाद बीपीएससी ने पटना के बापू केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया था और एक केंद्र पर फिर से परीक्षा लेने की बात कही थी. आगामी 4 जनवरी को बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र की रद्द हुई परीक्षा को फिर से आयोजित करने की जानकारी दी है, हालांकि, अभ्यर्थियों का एक गुट पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं.
पुलिस का कहना है कि अभ्यर्थी हिंसक हो गए थे और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे थे. इसलिए लाठीचार्ज करना पड़ा. हालांकि, अभ्यर्थियों का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी उकसावे के उन पर लाठियां बरसाईं. इस घटना का वीडियो है, जिसमें पुलिस अभ्यर्थियों को बेरहमी से पीटती नजर आ रही है.
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने अभ्यर्थियों का समर्थन किया है. उन्होंने BPSC पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. पप्पू यादव ने नीतीश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर परीक्षा रद्द नहीं हुई तो 1 जनवरी को बिहार बंद करेंगे.
REPORT- KUMAR DEVANSHU