गया में आपसी रंजिश में मर्डर!, गला घोंटकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

गया में आपसी रंजिश में मर्डर!, गला घोंटकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

GAYA : बिहार के गया जिला में अपराधियों के अंदर खाकी का खौफ खत्म होता हुआ दिख रहा है. इसी का नतीजा है कि यहां अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और इसको रोक पाने में गया कि पुलिस ने काम साबित हो रही है. ताजा मामले में बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर उसके शव को बधार में फेंक दिया है. इस हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

 

यह घटना गया के गुरुआ थाना के फुलसाथर गांव की है. मृतक की पहचान 30 वर्षीय रामाशीष यादव के रूप में हुई है. घटना के बारे में पीड़ित परिजनों ने बताया कि रामाशीष को पहले शराब पिलाई गई है फिर उसकी गमछा से गला घोंटकर हत्या की गई है. क्योंकि गले पर गहरे निशान दिख रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस इलाके में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है और इसके कारण से शराब पीकर लोग आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

वही, जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली पुलिस फौरन की घटनास्थल में पहुंची सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को घटनास्थल से देसी शराब बनाने का प्रमाण मिले हैं. पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

 

इस घटना के बाद पीड़ित परिजनों में आक्रोश है परिजनों का कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार करें. वहीं पुलिस हत्या के पीछे आपसी रंजिश होने की बात कह रही है. फिलहाल, पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU