BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर भड़के लालू यादव, कहा - लाठीचार्ज बिल्कुल नहीं होना चाहिए था

BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर भड़के लालू यादव, कहा - लाठीचार्ज बिल्कुल नहीं होना चाहिए था

PATNA : पटना में BPSC अभ्यर्थियों का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ तो अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं और उस पर अब राजनीतिक तड़का भी लग रहा है. बुधवार को धरना पर बैठे BPSC अभ्यर्थियों का सब्र का बांध टूट गया और वह आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने लगे. उसी क्रम में पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज की गई. जिसमें अभ्यार्थियों को पीटा गया.

 

इस लाठीचार्ज के बाद सबसे तेज प्रतिक्रिया राजद सुप्रीमो लालू यादव का सामने आया है. दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने BPSC छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की. जब उनसे इस घटना पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा 'लाठीचार्ज बिल्कुल नहीं होना चाहिए था यह पूरी तरह से गलत है'.

उधर, पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर जिला प्रशासन की सफाई आई है. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि छात्रों को उकसाने की कोशिश हो रही. इसके पीछे जिन लोगों की संलिप्तता है, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने कुछ कोचिंग संस्थान के नाम बताए हैं, जो छात्रों को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं. कई कोचिंग संस्थानों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU