बिहार के शिक्षक हो जाइए खबरदार, विद्यालय में जींस-टी शर्ट पहना तो हो जाएगी विभागीय कार्रवाई
PATNA : जिस तरीके से सोशल प्लेटफॉर्म फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टा पर रील्स बनाए जा रहे हैं. उससे हर कोई जुड़ चुका है. ऐसे में बिहार के शिक्षा विभाग सख्त हो चुका है, क्योंकि बिहार के शिक्षक विद्यालय में रील्स बनाकर सोशल प्लेटफॉर्म पर डाल रहे हैं. इसको देखते हुए बिहार शिक्षा विभाग ने सख्त आदेश जारी किया है. इसको लेकर बिहार के शिक्षा विभाग ने सभी डीईओ को पत्र लिखकर कहा है कि, यह निम्न स्तर की गतिविधियां स्कूलों में देखी जा रही है. टीचर स्कूल में रील्स बना रहे हैं इस पर तत्काल रोक लगाई जाए. यदि कोई ऐसा करता है तो उस पर कार्रवाई की जाए.
शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर आदेश दिया है कि, केवल शिक्षा कैलेंडर के मुताबिक विशेष दिनों में ही डांस म्यूजिक आदि का अनुशासित और शालीन कार्यक्रम मान्य होगा. स्कूल में यदि कोई शिक्षक या कर्मचारी शर्ट जींस पैंट और कैजुअल ड्रेस पहनकर आ रहे हैं, तो ऐसा करना बंद कर दें. उन्हें सिर्फ फॉर्मल ड्रेस में ही स्कूल आना होगा.
REPORT - KUMAR DEVANSHU