बिहार में ट्रेन पलटने की साजिश नाकाम, रेलवे ट्रैक पर रखा पत्थर, लोको पायलट की समझदारी से बची जान 

बिहार में ट्रेन पलटने की साजिश नाकाम, रेलवे ट्रैक पर रखा पत्थर, लोको पायलट की समझदारी से बची जान 

JEHANABAD : इन दिनों पूरे भारत में सामाजिक तक रेलवे ट्रैक को टारगेट कर रहे हैं. आए दिन रेलवे ट्रैक से छेड़खानी करते हैं, ताकि बड़ा हादसा हो लेकिन रेलवे के कर्मचारियों के द्वारा समझदारी दिखाते हुए ऐसे कई हादसों को टाल दिया गया है. अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है. बिहार से जहां सामाजिकतत्व में ट्रेन को पलटने की कोशिश की लेकिन लोको पायलट की समझदारी में एक बार फिर से बड़ा हादसा होते टाल दिया है.

 

इस बार पटना गया रेल खंड पर मंगलवार की देर रात मखदुमपुर और बेला स्टेशन के बीच नियामतपुर हॉट के समय पटरी पर बड़ा पत्थर रखकर इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को पलटने की साजिश विफल हो गई है. ट्रेन के लोको पायलट के समय रहते पत्थर पर नजर पड़ गई. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया.

 

जीआरपी थाना प्रभारी दीपनारायण यादव ने बताया कि, किसी सामाजिक तक उन्हें पटरी पर पत्थर रख दिया था. इमरजेंसी ब्रेक लगने के बाद इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने इसकी सूचना जीआरपी थाने को दी मौके पर पहुंची. पुलिस पटरी से पत्थर हटाकर ट्रेन को प्रस्थान कराया. इस कारण से करीब 20 मिनट तक ट्रेन वही खड़ी रही अब जीआरपी अज्ञात पर प्राथमिककी कर पटरी पर पत्थर रखने वाले बदमाशों की पहचान में जुट गई है.

 

अब आप जानिए कि इससे पहले कहां-कहां सामाजिकतत्व ने ट्रेन को पलटने की कोशिश की है- 

5 अक्टूबर: झांसी-भोपाल रेल लाइन पर सरिया रखा गया.
30 सितंबर: कानपुर में अग्निशामक सिलिंडर मिला.
29 सितंबर: महोबा में पिलर रखकर पैसेंजर ट्रेन को पलटाने का प्रयास हुआ.
22 सितंबर: कानपुर में महाराजपुर में प्रेमपुर स्टेशन के पास एलपीजी सिलिंडर और बीयर कैन रखे मिले.
17 अगस्त: कानपुर के भीमसेन में पटरी पर रखे पत्थर के टकराने से साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे बेपटरी हो गए.

REPORT - KUMAR DEVANSHU