पटना में ओपन डबल डेकर बस सेवा की शुरुआत, पर्यटक करेंगे गंगा पथ और ऐतिहासिक स्थलों की सैर
पटना में अब पर्यटक ओपन डबल डेकर बस से शहर की सैर कर सकेंगे। पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने इस नई सेवा का उद्घाटन किया और हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। यह बस खास तौर पर पटना के प्रमुख ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराएगी।यह डबल डेकर बस यात्रियों को जेपी गंगा पथ गोलंबर, सभ्यता द्वार, दरभंगा हाउस, गांधी घाट, महात्मा गांधी सेतु, चित्रगुप्त मंदिर, कंगन घाट जैसे पर्यटन स्थलों का सैर कराएगी। पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेशक नंद किशोर ने बताया कि बस में एक गाइड भी ....

पटना में अब पर्यटक ओपन डबल डेकर बस से शहर की सैर कर सकेंगे। पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने इस नई सेवा का उद्घाटन किया और हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। यह बस खास तौर पर पटना के प्रमुख ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराएगी।यह डबल डेकर बस यात्रियों को जेपी गंगा पथ गोलंबर, सभ्यता द्वार, दरभंगा हाउस, गांधी घाट, महात्मा गांधी सेतु, चित्रगुप्त मंदिर, कंगन घाट जैसे पर्यटन स्थलों का सैर कराएगी। पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेशक नंद किशोर ने बताया कि बस में एक गाइड भी उपलब्ध रहेगा, जो यात्रियों को स्थलों का महत्व और इतिहास बताएगा।
किराया और समय
बता दें कि इस बस का प्रति व्यक्ति किराया 100 रुपए प्रति ट्रिप होगा। लोग दीघा रोटरी से कंगन घाट और कंगन घाट से दीघा रोटरी तक जा सकेंगे। सिर्फ एक साइड का किराया 50 रुपए निर्धारित किया गया है। शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक बस चलेगी। वहीं, ठंड के समय दिन में भी चलेगी। इसके अलावा लोग इसे बर्थडे पार्टी और छोटे गैदरिंग के लिए भी बुक कर सकते हैं।बस 20-25 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी। जेपी गंगा पथ पर ओपन डबल डेकर बस चलाने के लिए परिवहन विभाग से परमिट मिल गया है। ऑर्डर करने पर नाश्ता पैकेट भी मिलेगा।
पर्यटन को नई दिशा
बता दें कि यह ओपन डबल डेकर बस 40 सीटर है, जिसमें नीचे में 20 सीट और ऊपर में 20 सीट है। बस के अन्दर कई सारी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। इसकी खूबियों पर नजर डालें तो, इसमें आरामदायक सीटें, फ्रिज, माइक्रोवेव, एसी तक मौजूद है। वहीं, बाथरूम की भी सुविधा दी गई है। इस बस में पैनिक बटन भी है। किसी भी तरह की एमरजेंसी में इस बटन को दबाकर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।वहीं राजू सिंह ने कहा कि बिहार में विभिन्न विभागों की तरफ से अलग-अलग क्रिएटिव काम किया जा रहे हैं, जिसमें पर्यटन विभाग के तरफ से अब पटना में खास करके पटना के लोगों को अब डबल डेकर बस से गंगा का सफर तय कर सकेंगे।