सदन में जमीन सर्वे के सवाल पर मंत्री दिलीप जायसवाल ने दिया जवाब, कहा-'अब मेरा मुहं मत खुलवाइए'

सदन में जमीन सर्वे के सवाल पर मंत्री दिलीप जायसवाल ने दिया जवाब, कहा-'अब मेरा मुहं मत खुलवाइए'

PATNA : बिहार में जमीन सर्वे का काम अभी रोक दिया गया है. विभाग के द्वारा उसमें सुधार की जा रही है. इसी बीच बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज तीसरे दिन जमीन सर्वे के मुद्दे को विपक्ष ने उठाया. आज सदन के अंदर प्रश्न उत्तर काल में मामले के नेता ने जमीन सर्वे को लेकर काफी गंभीर मुद्दा उठाया. उसके बाद इसको लेकर बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, बहुत से जगह का खाता -खतियान काफी पुराना हो गया है. इसलिए समस्या आ रही है इसको जल्द दूर कर लिया जाएगा.

 

उसके बाद विपक्ष के मेंबर ने कहा कि, प्रखंड में जो को दफ्तर है. उसके अंदर CO सबसे अधिक गलत काम किया जा रहा है. इसको लेकर सरकार क्या कर रही है? इससे गरीब जनता काफी परेशान है. इसका जवाब देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि, 'अब सदन में मेरा मुंह मत खुलवाइए' एक ईमानदार मंत्री आपके सामने है मैं भरोसा दिलाता हूं कि, सब सही कर दूंगा.

 

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने बिहार में जमीन सर्वे को स्थगित करने को लेकर कहा कि, कई जगह का खतियान काफी पुराना होने के कारण दीमक द्वारा बर्बाद कर दिया गया था. जिसे सही खाता-खेसरा नहीं मिल पा रहा था. इस वजह से सर्वे पर रोक लगा दिया गया है. अब रयत को पहले दाखिल खारिज का कागज उपलब्ध कराया जाएगा. उसके बाद सर्वे किया जाएगा. इसके आगे दिलीप जायसवाल ने कहा कि, बिहार में सबसे ज्यादा जमीन विवाद के कारण समस्या आ रही है. इसको लेकर भी विभाग काम कर रहा है. बिहार में सर्वे का काम पूरा होगा तो जमीन का विवाद खत्म हो जाएगा.

REPORT - KUMAR DEVANSHU