रैगिंग को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, पुलिस पर भी हुआ हमला

रैगिंग को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, पुलिस पर भी हुआ हमला

BHAGALPUR : आये दिन कॉलेजों में रैगिंग को लेकर छात्रों के बीच विवाद होता ही रहता है. ऐसा ही एक विवाद बिहार के भागलपुर में हुआ है. जहां एपीजे अब्दुल कलाम हॉस्टल-6 में कॉलेज में रैगिंग को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि, मामला हिंसक झड़प में बदल गया. सोमवार देर रात हुई इस घटना में पुलिस और छात्रों के बीच टकराव के बाद कॉलेज परिसर रणक्षेत्र बन गया. पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में 12 से अधिक छात्र घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों ने आरोप लगाया कि, सीनियर्स ने उनके साथ रैगिंग की. इस मुद्दे पर छात्रों के दो गुटों में बहस बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई. विवाद शांत करने के लिए कॉलेज प्राचार्य मौके पर पहुंचे, लेकिन आक्रोशित छात्रों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया और शीशे तोड़ दिए स्थिति बेकाबू होते देख कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले छात्रों को शांत करने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित छात्रों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस हमले में कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे कई छात्र घायल हो गए. लाठीचार्ज में घायल छात्र सौरभ कुमार और अन्य को मायागंज अस्पताल और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्रों का आरोप है कि, पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर उन्हें पीटा, जिससे कई छात्रों के लैपटॉप और मोबाइल भी क्षतिग्रस्त हो गए.

वही, प्राचार्य ने कहा कि उन्हों ने पुलिस वालों को बताया भी कि, वह प्राचार्य हैं बावजूद उनकी पिटाई की गई है. उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराने के साथ साथ एएसपी और विभाग से घटना की शिकायत करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि, वे और कॉलेज के फैकल्टी इस घटना से काफी आहत हुए हैं. पूरे मामले पर सिटी एसपी रामदास ने कहा है कि, कॉलेज प्रबंधन की तरफ से लिखित शिकायत मिलने पर जांच होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

REPORT - KUMAR DEVANSHU