BPSC के 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी, सीतामढ़ी के उज्जवल कुमार उपकर बने टॉपर, जानिये सेकंड टॉपर कौन?
PATNA : बिहार लोकसेवा आयोग ने 26 नवम्बर की देर शाम 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया. कई अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में सफलता पाई है. सीतामढ़ी के उज्जवल कुमार उपकर टॉपर बने हैं तो वही, गया के रहने वाले सर्वेश कुमार सेकंड टॉपर बने हैं. जबकि थर्ड टॉपर शिवम तिवारी, फोर्थ टॉपर पवन कुमार, विनीत आनंद ने पांचवा स्थान, क्रांति कुमार ने छठा, संदीप सिंह ने सांतवा, राजन भारती आठवां, चंदन कुमार नौवां रैंक वही जमुई के नीरज कुमार ने 10वां रैंक हासिल किया है.
टॉपर उज्ज्वल कुमार उपकार बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले है. उज्ज्वल कुमार पहले से ही वैशाली जिले के ग़ोरौल प्रखंड में बतौर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं लेकिन अब उज्ज्वल कुमार पुलिस उपाधीक्षक के रूप में काम करते नजर आएंगे. क्योंकि उन्होंने पुलिस सेवा को पहली प्राथमिकता दी थी. वही, गया जिले के कुजापी गांव के रहने वाले सर्वेश कुमार को चौथे प्रयास में सफलता मिली है. सर्वेश अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और पत्नी को देते हैं. बिहार बोर्ड से पढ़े और बाद में बीटेक एनआईटी अगरतला से करने वाले सर्वेश कुमार का सपना आईएएस बनने का है. लेकिन वह कहते हैं कि हमें डीएसपी के पद पर पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ काम करना है.
वहीं अगर थर्ड टॉपर की बात कर ले तो शिवम तिवारी जो उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के मदनपुर के बरांव गांव के रहने वाले हैं. उनका परिवार मूल रूप से यूपी के गोरखपुर जिले का रहने वाला है. उनके पिता ब्रिज तिवारी सहारा में कार्यरत थे और उनकी माता अनीता तिवारी ग्रहणी है. उन्होंने प्रयागराज यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री प्राप्त की है. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी होने के बाद से ही शिवम तिवारी सिविल सेवा की तैयारी में जुट गए थे.
जमुई के नीरज ने BPSC एग्जाम लगातार 3 बार दी, लेकिन PT में भी सफलता नहीं मिली. इसके बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी और अपनी तैयारियों को जारी रखा और आखिरकार सफलता मिल ही गयी. नीरज ने बिहार में 10वां स्थान हासिल किया है. गौरतलब है कि 69वीं बिहार लोक सेवा आयोग के परिणाम जारी किए गए हैं, जिसमें जमुई जिले के रहने वाले नीरज ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU