पूर्णिया में प्रशासनिक अधिकारी को साइबर अपराधियों ने बनाया शिकार अब होगी कार्रवाई
पूर्णिया में प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव के नाम पर ऑनलाइन ठगी से जुड़ा वाट्सएप मैसेज का मामला सामने आया है... आयुक्त के सचिव शाहिद परवेज के नाम और तस्वीर वाली फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर साइबर ठगों ने कई लोगों को मैसेज भेजा...
इससे पूर्व बीते 25 सितंबर को भी पूर्णिया आयुक्त की फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर ठगों ने इलेक्शन ऑफिसर से 1 लाख रूपए ठग लिए थे... वही आयुक्त के सचिव शाहिद परवेज की फर्जी व्हाट्सएप आईडी से रुपए ठगे जाते... पूर्व की घटना से सीख लेते हुए आयुक्त कार्यालय के स्टाफ सचेत हो गए... फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से मैसेज मिलने की बात आयुक्त तक पहुंचाया गया... जबकि प्रमंडलीय आयुक्त ऑफिस में ही आयुक्त के सचिव की तस्वीर लगी फर्जी व्हाट्सएप से 3 लोगों को ऐसे मैसेज आए...
आयुक्त कार्यालय सचिवालय सहायक राशिद इकबाल व श्याम मोहन दूबे ने बताया... कि हमारे मोबाइल पर 8934901283 मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप आईडी से अचानक मैसेज आए... इसके बाद इस बारे में बातों बातों में चर्चा किया... जिसके बाद सभी ने एक दूसरे को मैसेज दिखाया... हम समझ गए कि पिछली बार की तरह ये साइबर ठगों का काम है... जिसके बाद हमने इस गंभीर मामले को आयुक्त के सचिव के संज्ञान में रखा...
साइबर ठगों के द्वारा बड़े पदाधिकारी या उनके अधिनस्त को ठगने का यह पहला मामला नहीं है...अब से पहले भी साइबर ठग या कहे तो साइबर क्रिमिनल के झांसे में प्रशासनिक पदाधिकारी फंसे हैं...हालांकि इस प्रकरण को लेकर गहन जांच जारी है...
रिपोर्ट : कुमार कौशिक / श्याम नंदन