बाप रे बाप, पटना के महावीर मंदिर का 10 लाख से ज्यादा है एक दिन की आमदनी, जानिए क्या होता है उन पैसों का...

बाप रे बाप, पटना के महावीर मंदिर का 10 लाख से ज्यादा है एक दिन की आमदनी, जानिए क्या होता है उन पैसों का...

देसवा डेस्क पटना :- महावीर मंदिर की ख्याति लगातार बढ़ती जा रही है...कहा जाता है...कि आप बिहार आए और पटना महावीर मंदिर नहीं गए...महावीर जी का दर्शन पूजन नहीं किया तो क्या किया...दरसल आज महावीर मंदिर की बात इस लिए हो रही है...क्योंकि बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष और पटना महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुनाल ने बताया... कि महावीर मंदिर की प्रतिदिन की आमदनी 10 लाख से ज्यादा हो गई है...

आचार्य किशोर कुनाल ने और क्या कहा...

नवम्बर 1987 में उनको महावीर मंदिर प्रबंधन की जिम्मेदारी मिली...उससे पहले मंदिर की वार्षिक आय 11000 रुपये तक होती थी...जो लगभग दो वर्षों में बढ़कर 1 लाख तक पहुंची...और आज के समय वो बढ़कर 10 लाख रूपये से ज्यादा प्रति दिन हो गई है... वहीं आचार्य किशोर कुणाल ने कहा...कि  सामान्य रूप से मंदिर में मार्च, अप्रैल, मई और जून महीने में सबसे ज्यादा भीड़ होती है...मंदिर में भक्तों की भीड़ एक कसौटी नैवेद्यम की बिक्री है...उन्होंने बताया...कि मंदिर परिसर में प्रतिदिन सवा लाख किलो लड्डू की बिक्री हो जाती है...उन्होंने बताया...देश में सबसे ज्यादा नैवेद्यम बिक्री के मामले में तिरुपति बाला जी का स्थान आता है...लेकिन अब दूसरा स्थान पटना के महावीर मंदिर का है...महावीर मंदिर अपनी आय का 4 प्रतिशत बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड को शुल्क में देता है...


राम मंदिर निर्माण में 10 करोड़ महावीर मंदिर से दिया जा रहा
श्री राम मंदिर निर्माण के लिए अब तक 6 करोंड़ दिया जा चुका है...और 2 करोंड़ जुलाई में दिया जाएगा...बाकी 2 करोंड़ रुपया मंदिर उदघाटन के 15 दिन पहले तक दे दिया जाएगा... श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दस करोंड़ रुपया देने वाला इकलौता संस्थान कोई है... तो वो पटना महावीर मंदिर है... यह देश का शायद एक मात्र मन्दिर है जहाँ रसीद कटाने के बाद भक्त को पूजा-सामग्री या दक्षिणा पर एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है...

 

 

रिपोर्ट : कुमार कौशिक