हेलमेट नहीं, नियम नहीं, डर नहीं! गणतंत्र दिवस पर पटना का हाल

आज पूरा देश 76वां गणतंत्र दिवस गर्व, सम्मान और उल्लास के साथ मना रहा है। यही वह दिन है जब भारत का संविधान लागू हुआ था, जो हर नागरिक को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों और कानून के पालन की सीख देता है लेकिन राजधानी पटना में गणतंत्र दिवस के जश्न की आड़ में उसी संविधान और कानून का खुलेआम मजाक उड़ता नजर आया।पटना की सड़कों पर जश्न के नाम पर जमकर......

हेलमेट नहीं, नियम नहीं, डर नहीं! गणतंत्र दिवस पर पटना का हाल

आज पूरा देश 76वां गणतंत्र दिवस गर्व, सम्मान और उल्लास के साथ मना रहा है। यही वह दिन है जब भारत का संविधान लागू हुआ था, जो हर नागरिक को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों और कानून के पालन की सीख देता है लेकिन राजधानी पटना में गणतंत्र दिवस के जश्न की आड़ में उसी संविधान और कानून का खुलेआम मजाक उड़ता नजर आया।पटना की सड़कों पर जश्न के नाम पर जमकर हुड़दंग देखने को मिला। शहर के कई प्रमुख चौक-चौराहों पर सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार बिना हेलमेट, तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए फर्राटा भरते दिखे। न तो सुरक्षा नियमों का पालन किया गया और न ही आम लोगों की परेशानी की परवाह की गई, जिससे सड़क पर चलने वाले नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

 शहर के प्रमुख इलाकों में सीसीटीवी कैमरे 
गौरतलब है कि पटना ट्रैफिक पुलिस ने शहर के प्रमुख इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिनके जरिए ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर ऑटोमैटिक चालान की व्यवस्था है। बिना हेलमेट, गलत लेन में वाहन चलाना और ओवरस्पीडिंग जैसे मामलों में नियमित रूप से फाइन काटे जाते हैं।ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर कानून तोड़ने वाले इन सैकड़ों बाइक सवारों पर क्या कार्रवाई होगी? क्या सीसीटीवी कैमरों में कैद इन उल्लंघनों पर भी चालान काटे जाएंगे, या फिर जश्न के नाम पर नियम तोड़ने वालों को छूट मिल जाएगी?अब सभी की नजरें पटना पुलिस और ट्रैफिक प्रशासन पर टिकी हैं—क्या कानून सबके लिए बराबर होगा या गणतंत्र दिवस पर कानून तोड़ने वालों को बख्श दिया जाएगा?