उलटी गिनती शुरू...,पवन सिंह को धमकी देने वाला बोला—पप्पू यादव और उपेंद्र कुशवाहा से पूछ लेना
भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को बबलू बताया और पवन सिंह के करीबी लोगों को कई बार वॉट्सऐप मैसेज और कॉल के जरिए चेतावनी दी।मैसेज में लिखा था कि यदि पवन सिंह सलमान खान के साथ काम करेंगे, तो उन्हें लखनऊ में गोली मार दी जाएगी और दुनिया के किसी भी कोने में उन्हें शूट कर दिया जाएगा। धमकी में....
भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को बबलू बताया और पवन सिंह के करीबी लोगों को कई बार वॉट्सऐप मैसेज और कॉल के जरिए चेतावनी दी।मैसेज में लिखा था कि यदि पवन सिंह सलमान खान के साथ काम करेंगे, तो उन्हें लखनऊ में गोली मार दी जाएगी और दुनिया के किसी भी कोने में उन्हें शूट कर दिया जाएगा। धमकी में उल्टी गिनती की भी बात की गई और दावा किया गया कि पवन सिंह सलमान खान के साथ दोबारा काम नहीं कर पाएंगे।
‘राजा जी दिलवा टूट जाई’
धमकी देने वाले ने भारी रकम की मांग भी की। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, पवन सिंह के मैनेजर ने तुरंत मुंबई पुलिस से संपर्क किया और सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन मिला।वहीं इस धमकी के बावजूद पवन सिंह ने रविवार को बिग बॉस सीजन 19 के ग्रैंड फिनाले में भाग लिया और मुंबई फिल्म सिटी में सलमान खान और नीलम गिरी के साथ ‘राजा जी दिलवा टूट जाई’ पर शानदार परफॉर्मेंस दी।
नहीं तो लखनऊ में गोली मार देंगे
मैसेज में साफ लिखा था- सलमान खान के साथ काम मत करो, नहीं तो लखनऊ में गोली मार देंगे… दुनिया के किसी भी कोने में मिले, शूट कर देंगे।धमकी में बबलू ने बोला कौन है लॉरेंस बिश्नोई? उपेंद्र कुशवाहा और पप्पू यादव से पूछ लेना।इसके साथ ही धमकी में यह भी दावा किया गया कि पवन सिंह दोबारा सलमान खान के साथ काम नहीं कर पाएंगे।धमकी का सिलसिला 6 और 7 दिसंबर को चला, जब रात 10:48, 10:50 और फिर अगले दिन 7:13 तथा 7:15 बजे पर कॉल आए। गौरतलब है कि पवन सिंह को पहले भी सितंबर में धमकी मिल चुकी है, जिसके बाद उन्हें Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। इस सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं, जिनमें CRPF/CISF कमांडो और निजी PSO शामिल हैं। यह सुरक्षा उन लोगों को दी जाती है, जिनकी जान को गंभीर खतरा माना जाता है।













