BPSC TRE 4 की तारीख फाइनल! शिक्षा मंत्री ने बताया कितने पदों पर होगी बहाली

बिहार में चौथे चरण की शिक्षक बहाली (BPSC TRE 4) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने घोषणा की है कि बीपीएससी टीआरई 4 का आधिकारिक......

BPSC TRE 4 की तारीख फाइनल! शिक्षा मंत्री ने बताया कितने पदों पर होगी बहाली

बिहार में चौथे चरण की शिक्षक बहाली (BPSC TRE 4) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने घोषणा की है कि बीपीएससी टीआरई 4 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 26 जनवरी 2026 तक जारी कर दिया जाएगा। राज्यभर में लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह जानकारी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

27,000 से अधिक पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी
बता दें कि गोपालगंज जिले के भोरे में आयोजित एनडीए कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे शिक्षा मंत्री ने बताया कि TRE 4 के तहत प्राथमिक, मध्य और प्लस-टू स्तर पर 27,000 से अधिक पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी जिलों से रिक्तियों की अपडेटेड सूची मंगाई जा रही है और रोस्टर फाइनल होते ही बहाली प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।

भर्ती दो चरणों में पूरी की जाएगी
शिक्षा मंत्री के अनुसार, शिक्षा विभाग बीपीएससी के साथ लगातार समन्वय बनाकर काम कर रहा है, ताकि पूरे भर्ती चक्र को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जा सके। सरकार का लक्ष्य है कि नई बहाली से शिक्षक संकट पूरी तरह खत्म हो और राज्य की शिक्षा प्रणाली को नई ऊर्जा मिले।वर्तमान में शिक्षा विभाग को 15 जिलों से रिक्तियों का विवरण मिल चुका है, जबकि 23 जिलों से डेटा अभी लंबित है। विभागीय अधिकारियों का अनुमान है कि सभी जिलों की रिपोर्ट आने के बाद कुल रिक्तियां 1 लाख के करीब पहुँच सकती हैं, जिनकी भर्ती दो चरणों में पूरी की जाएगी।