BPSC 70वीं मेंस एग्जाम आज से शुरू, कैलकुलेटर की अनुमति, 1 घंटे पहले पहुंचना होगा केंद्र

BPSC द्वारा 70वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन आज यानी 25 अप्रैल से हो रहा है। परीक्षा का आयोजन 25 से 30 अप्रैल 2025 के बीच किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से और दोपहर 2 बजे से आयोजित की जा रही है। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले यानी पहली पाली के लिए सुबह 8:30 बजे और दूसरी पाली के..

BPSC 70वीं मेंस एग्जाम आज से शुरू, कैलकुलेटर की अनुमति, 1 घंटे पहले पहुंचना होगा केंद्र

BPSC द्वारा 70वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन आज यानी 25 अप्रैल से हो गई है। परीक्षा का आयोजन 25 से 30 अप्रैल 2025 के बीच किया जाएगा। 2 हजार 34 पदों के लिए 30 अप्रैल तक एग्जाम होंगे। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से और दोपहर 2 बजे से आयोजित की जा रही है। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले यानी पहली पाली के लिए सुबह 8:30 बजे और दूसरी पाली के लिए दोपहर 1 बजे सेंटर पर पहुंचना होगा। देर से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

इंटरव्यू में शामिल होने का अवसर 

बता दें कि मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अंतिम चरण के रूप में इंटरव्यू में शामिल होने का अवसर मिलेगा। सिलेक्शन मेन्स और इंटरव्यू दोनों में आए नंबर के आधार पर किया जाएगा। इस बार BPSC ने परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है। वहीं आयोग ने गणित और सांख्यिकी जैसे विषयों के साथ-साथ सामान्य अध्ययन में भी सामान्य कैलकुलेटर के इस्तेमाल की इजाजत दी है। यह सुविधा पहली बार दी गई है और इससे अभ्यर्थियों को सवालों को सॉल्व करने में आसानी होगी।

परीक्षा को रद्द करने से इनकार 

मुख्य परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों के संयुक्त आधार पर किया जाएगा। बता दें कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने के लिए अभ्यर्थियों ने पटना हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया था लेकिन कोर्ट ने परीक्षा को रद्द करने से इनकार कर दिया। 

केन्द्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश 

बता दें कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण रूप में हो इसके लिए सभी केन्द्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये हैं। मुख्य (लिखित) परीक्षा के सफल संचालन एवं आयोजन तथा विधि व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन, पटना को भी निर्देशित किया गया है। 

परीक्षा का शेड्यूल

25 अप्रैल – सामान्य हिंदी और निबंध
26 अप्रैल – सामान्य अध्ययन – प्रथम पत्र
28 अप्रैल – सामान्य अध्ययन – द्वितीय पत्र
29 अप्रैल – ऐच्छिक विषय (बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित)
30 अप्रैल – ऐच्छिक विषय (वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी संबंधित)