पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक चालक की मौके पर ही मौत

पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाल टोला के पास मंगलवार को पटना-बख्तियारपुर फोर लेन सड़क पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।हादसे में जान गंवाने वाले ट्रक चालक की पहचान भोजपुर जिले के चंदवा गांव निवासी ब्रमेश्वर यादव (48 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कि आरा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। उनके पास से मिले आधार कार्ड के आधार ,.......

पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक चालक की मौके पर ही मौत

पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाल टोला के पास मंगलवार को पटना-बख्तियारपुर फोर लेन सड़क पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।हादसे में जान गंवाने वाले ट्रक चालक की पहचान भोजपुर जिले के चंदवा गांव निवासी ब्रमेश्वर यादव (48 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कि आरा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। उनके पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर पहचान की पुष्टि की गई।

ओवरटेक करते वक्त हुआ हादसा
घटनास्थल पर मौजूद दूसरे ट्रक चालक ने बताया कि हादसा ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ। उस समय बारिश हो रही थी, जिससे सड़क पर फिसलन थी। इसी दौरान ब्रमेश्वर यादव का ट्रक अनियंत्रित होकर स्लिप कर गया और सामने जा रहे ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि ब्रमेश्वर यादव को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना के बाद अफरा-तफरी
हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जुट गए। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना खुसरूपुर थाना को दी। सूचना मिलते ही एसआई बच्चन पासवान के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पटना के एनएमसीएच (NMCH) पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।खुसरूपुर थाना अध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।