नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान: अगले पांच साल में बिहार के एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 30 प्रस्तावों पर मुहर लगी। इस बैठक में कई विभागों से जुड़े अहम निर्णय लिए गए, लेकिन सबसे बड़ा और चर्चित फैसला बिहार के युवाओं से जुड़े रोजगार मिशन को लेकर रहा।राज्य सरकार ने अगले पांच वर्षों (2025 से 2030) में एक करोड़ नौकरी और रोजगार के अवसर सृजित करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को स्वीकृति दे दी है। यह निर्णय बिहार में बेरोजगारी...

नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान: अगले पांच साल में बिहार के एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 30 प्रस्तावों पर मुहर लगी। इस बैठक में कई विभागों से जुड़े अहम निर्णय लिए गए, लेकिन सबसे बड़ा और चर्चित फैसला बिहार के युवाओं से जुड़े रोजगार मिशन को लेकर रहा।राज्य सरकार ने अगले पांच वर्षों (2025 से 2030) में एक करोड़ नौकरी और रोजगार के अवसर सृजित करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को स्वीकृति दे दी है। यह निर्णय बिहार में बेरोजगारी को कम करने और युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

नीतीश कुमार ने खुद सोशल मीडिया पर दी थी जानकारी
कैबिनेट बैठक से पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट साझा कर इस योजना की जानकारी दी थी। सीएम ने लिखा -अगले पांच साल में (2025 से 2030) एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया जा रहा है। इसके लिए निजी विशेषकर औद्योगिक क्षेत्रों में भी नौकरी और रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे।इसे लेकर एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जा रहा है।

स्वरोजगार और कौशल विकास पर भी फोकस
ऐसे में आज नीतीश कैबिनेट में इस लक्ष्य को मंजूरी दे दी गई है।सीएम नीतीश कुमार की ओर से यह भी जानकारी दी गई थी कि, सात निश्चय के तहत राज्य के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उन्हें कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। अगले पांच वर्षों में युवाओं के कौशल विकास के लिए सात निश्चय के तहत चल रहे कार्यक्रम को विस्तारित किया जाएगा। आने वाले समय में कौशल विकास को लेकर एक कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।

50 लाख रोजगार लक्ष्य पूरा, अब लक्ष्य एक करोड़ का
गौरतलब है कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार युवाओं के नौकरी और रोजगार को लेकर अपनी बात रखते नजर आ चुके हैं। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार की ओर से 50 लाख नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था। नीतीश सरकार की ओर से इस लक्ष्य को पूरा करने के बाद अब एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है।