तेज प्रताप यादव का दूरदर्शी कदम, युवा चेहरे पंकज कुमार पर जताया भरोसा,सौंपी दिल्ली-NCR की कमान
जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने एक अहम और दूरदर्शी कदम उठाया है।तेज प्रताप यादव ने पार्टी की दिल्ली-NCR इकाई की जिम्मेदारी युवा और ऊर्जावान चेहरे पंकज कुमार को सौंपते हुए उन्हें जनशक्ति जनता दल का दिल्ली-NCR प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस फैसले से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।इस नियुक्ति को पार्टी में ....
जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने एक अहम और दूरदर्शी कदम उठाया है।तेज प्रताप यादव ने पार्टी की दिल्ली-NCR इकाई की जिम्मेदारी युवा और ऊर्जावान चेहरे पंकज कुमार को सौंपते हुए उन्हें जनशक्ति जनता दल का दिल्ली-NCR प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस फैसले से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।इस नियुक्ति को पार्टी में “नेक्स्ट जेन लीडरशिप” की मजबूत शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।
पूरी ईमानदारी, निष्ठा और मेहनत से खरा उतरने का प्रयास करेंगे
पंकज कुमार बिहार के मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड अंतर्गत लौकहा गांव के निवासी हैं।अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए पंकज कुमार ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन पर जो विश्वास जताया है, वे उस पर पूरी ईमानदारी, निष्ठा और मेहनत से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना और आम जनता की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।पंकज कुमार ने यह भी कहा कि तेज प्रताप यादव के नेतृत्व में जनशक्ति जनता दल दिल्ली में होने वाले आगामी एमसीडी (नगर निगम) चुनाव और विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती और रणनीति के साथ लड़ेगी।
सामाजिक और पत्रकारिता के क्षेत्र में भी उनकी सक्रिय भूमिका
गौरतलब है कि पंकज कुमार केवल राजनीति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सामाजिक और पत्रकारिता के क्षेत्र में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही है। वे दिल्ली की मीडिया रिसर्च एजेंसी रौनज मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। इसके साथ ही वे पचफोरना विकास फोरम के राष्ट्रीय संयोजक तथा रौनियार वैश्य सभा (दिल्ली) के संगठन समन्वयक भी हैं। सामाजिक मुद्दों पर उनकी सक्रियता ने उन्हें समाज में एक अलग और मजबूत पहचान दिलाई है।पार्टी नेताओं का मानना है कि पंकज कुमार जैसे युवा, शिक्षित और कर्मठ चेहरे को आगे लाकर जनशक्ति जनता दल दिल्ली-NCR में संगठन को नई ऊर्जा और नई दिशा देने में सफल होगी। तेज प्रताप यादव का यह फैसला साफ तौर पर इस बात का संकेत है कि पार्टी अब नई पीढ़ी को नेतृत्व में आगे लाकर राजनीति में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में गंभीरता से काम कर रही है।













