पटना में ICICI बैंक मैनेजर की लाश कुएं में मिली, दो दिन से थे लापता,पत्नी को कॉल कर के कहा था- एक्सीडेंट हो गया है
राजधानी पटना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दो दिन से लापता ICICI लोम्बार्ड के बैंक मैनेजर अभिषेक वरुण का शव पटना के बेऊर इलाके में एक कुएं से बरामद किया गया है। मृतक अभिषेक मलाहीपकड़ी इलाके के निवासी थे।रविवार को अभिषेक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक दोस्त की वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी के बाद उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को घर भेज दिया और खुद अपने दोस्त के साथ बाद में आने की बात...

राजधानी पटना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दो दिन से लापता ICICI लोम्बार्ड के बैंक मैनेजर अभिषेक वरुण का शव पटना के बेऊर इलाके में एक कुएं से बरामद किया गया है। मृतक अभिषेक मलाहीपकड़ी इलाके के निवासी थे।रविवार को अभिषेक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक दोस्त की वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी के बाद उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को घर भेज दिया और खुद अपने दोस्त के साथ बाद में आने की बात कही।
कुएं के पास मिली चप्पल, पुलिस ने शुरू की जांच
पत्नी ने पुलिस को बताया कि रात करीब 11 बजे अभिषेक का फोन आया था और उन्होंने कहा था—"मेरा एक्सीडेंट हो गया है।" इसके बाद से उनका मोबाइल unreachable हो गया और संपर्क नहीं हो पाया।बेऊर थाना क्षेत्र के एक कुएं से अभिषेक की लाश बरामद हुई है। कुएं के पास से एक चप्पल भी मिली है, जिसे पहचान कर परिजनों ने अभिषेक की होने की पुष्टि की।
एडिशनल SHO ने बताया कि ....
धर्मेंद्र कुमार, एडिशनल SHO ने बताया कि अभिषेक की गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद से पुलिस टीम उनकी तलाश में लगी थी। मंगलवार को कुएं से उनका शव बरामद किया गया। हमने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवार से पूछताछ और कॉल डिटेल्स की मदद से आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि ये एक्सीडेंट था या किसी साजिश के तहत उन्हें मौत के घाट उतारा गया।