पटना: वेटनरी कॉलेज मैदान में क्रिकेट को लेकर विवाद, छात्र को मारी गोली
पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में गुरुवार शाम को क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र मयंक को गोली मार दी गई। गोली उसकी हाथ में लगी है और वह फिलहाल खतरे से बाहर है। उसे IGIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, वेटनरी कॉलेज के छात्र शाम को क्रिकेट खेलने मैदान में पहुंचे थे लेकिन वहां पहले से ही कुछ बाहरी युवक पिच पर....

पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में गुरुवार शाम को क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र मयंक को गोली मार दी गई। गोली उसकी हाथ में लगी है और वह फिलहाल खतरे से बाहर है। उसे IGIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, वेटनरी कॉलेज के छात्र शाम को क्रिकेट खेलने मैदान में पहुंचे थे लेकिन वहां पहले से ही कुछ बाहरी युवक पिच पर खेल रहे थे। कॉलेज के छात्रों ने उन्हें दूसरी जगह खेलने का अनुरोध किया, जिस पर कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई।
पुलिस मौके पर, जांच जारी
इसके बाद बाहरी लड़कों ने अपने अन्य साथियों को फोन कर बुला लिया। कुछ ही देर में पहुंचे लड़कों में से किसी एक ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में छात्र मयंक को गोली लग गई।घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपित फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी बाहरी लड़कों से मैदान को लेकर विवाद हो चुका है, लेकिन इस बार मामला फायरिंग तक पहुंच गया।
अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
बताया जा रहा है कि क्रिकेट खेलने को लेकर पहले भी बाहरी लड़कों के साथ विवाद हो चुका है। जब भी बाहरी लड़कों को दूसरे मैदान में खेलने को कहा जाता है, वे धमकी देकर चले जाते हैं। इस बार गोली मार दी गई।घायल छात्र को तुरंत IGIMS में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है। वहीं कॉलेज प्रशासन और छात्र संघ ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।