राबड़ी आवास में गूंजे ढोल-नगाड़े,तेजस्वी -राजश्री को बेटे के जन्म की बधाई देने पहुंचे किन्नर
बिहार की राजनीति में इन दिनों जहां विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है, वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के घर से खुशी की खबर सामने आई है। शुक्रवार को राबड़ी देवी आवास पर किन्नरों की टोली पहुंची और ढोल-नगाड़ों के साथ पारंपरिक बधाई गीत गाकर परिवार को शुभकामनाएं दीं। दरअसल किन्नर गाते-बजाते और नाचते हुए तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव को बेटे के जन्म की बधाई देने पहुंचे। राबड़ी आवास के बाहर ढोल...

बिहार की राजनीति में इन दिनों जहां विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है, वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के घर से खुशी की खबर सामने आई है। शुक्रवार को राबड़ी देवी आवास पर किन्नरों की टोली पहुंची और ढोल-नगाड़ों के साथ पारंपरिक बधाई गीत गाकर परिवार को शुभकामनाएं दीं। दरअसल किन्नर गाते-बजाते और नाचते हुए तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव को बेटे के जन्म की बधाई देने पहुंचे। राबड़ी आवास के बाहर ढोल बजते रहे, गीत गूंजते रहे और माहौल पूरी तरह जश्न में डूबा नजर आया।
सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की थी
जानकारी के लिए बता दें कि तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री बेटी कात्यायनी और बेटे इराज के साथ गुरूवार को कोलकाता से पटना पहुंची। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद उन्हें लाने एयरपोर्ट गए थे। इसके बाद तेजस्वी यादव अपने पूरे परिवार के साथ 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी आवास के लिए रवाना हो गए थे।गौरतलब हो कि तेजस्वी यादव ने 26 मई को सुबह बेटे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की थी। तेजस्वी ने बेटे की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि, 'आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। घर में छोटे बच्चे के आने से बहुत खुश हूं। जय हनुमान।'वहीं 27 मई को उनके पिता लालू यादव ने X पर पोस्ट कर बच्चे की नाम की जानकारी दी थी।