भाभी ने देवर को जिंदा जलाया, अब पहुंच गई सलाखों के पीछे
 
                                BIHAR CRIME NEWS : एक भाभी ने ऐसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. जिससे हर कोई हैरान है. मुजफ्फरपुर में एक भाभी ने अपने ही सगे देवर की हत्या कर उसके शव को जला दिया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. ये घटना मुजफ्फरपुर के सकरा थाना के पिलखी गजपति गांव की है.
 
वही, मृतक की पहचान पिलखी गजपति गांव निवासी 30 वर्षीय सुधीर कुमार के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि सुधीर कुमार और उसकी भाभी-भतीजा के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. शुक्रवार को झगड़ा काफी बढ़ गया और बात हत्या तक जा पहुंची. पंचायत की मुखिया ने बताया कि मृतक सुधीर मानसिक तौर पर बीमार था और नशे की हालत में जमीन बेच देता था. इसी को लेकर परिवार में विवाद चलता रहता था.
 
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक की भाभी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसका आरोपी बेटा फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU
 


 DESWA DESK
                                    DESWA DESK                                





 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                

 
    
             
    
             
    
             
    
            

 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
 
    

