आरा छपरा हाईवे पर बड़ा हादसा, ट्रक में आग लगने से ड्राइवर और खलासी की दर्दनाक मौत
 
                                TRUCK DRIVER / KHLASI MAUT : दिलदहला देने वाली एक घटना बिहार के आरा छपरा हाईवे से सामने आ रही है. जहां बालू लदे ट्रक में आग लगने की वजह से ड्राइवर और खलासी की दर्दनाक मौत हो गई है. इस घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. जानकारी के अनुसार आज सुबह छपरा आर फोर लाइन पर बालू लदे एक ट्रक में भीषण आग लग गई. जिसमे ट्रक में मौजूद चालक और उपचालक की जलने से मौत हो गई है.
 
यह पूरा मामला छपरा फोरलेन कोईलवर थाना के कोलरामपुर गांव के समीप की है. जहां अहले सुबह 18 चक्का ट्रक में भीषण आग लग गई. इस हादसे में ड्राइवर की जलने से मौत हो गई. वहीं ट्रक में भीषण आग लगने से जाम फसने से ट्रक में बैठे ड्राइवर और खलासियों में अफरा–तफरी मच गई. मृत ड्राइवर पीरो थाना के भुलूकुंआ का रहने वाला,जबकि मृत खलासी सरैया का रहने वाला है.
 
वहीं, घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रक और खलासी 18 चक्का ट्रेलर पर बालू लौटकर जा रहे थे. भीषण जाम होने के कारण आरा छपरा फोरलेन राजापुर एवं कोहलरामपुर गांव के समीप जाम में फंसे और दोनों ट्रक के केबिन सोए थे. इसी बीच ट्रक में अचानक भीषण लग गई और दोनों की जलकर मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
 
हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है. इधर इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU
 


 DESWA DESK
                                    DESWA DESK                                





 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                

 
    
             
    
             
    
             
    
            

 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
 
    

