बिहार पुलिस में बड़ा प्रमोशन: 51 इंस्पेक्टर बने DSP
बिहार पुलिस महकमे में खुशियों का माहौल है। दुर्गा पूजा से ठीक पहले गृह विभाग ने 51 पुलिस इंस्पेक्टरों को पुलिस उपाधीक्षक यानी डीएसपी (DSP) के पद पर प्रमोशन दे दिया है। गृह विभाग और सामान्य प्रशासन की ओर से इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिससे पुलिसकर्मियों का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार अब समाप्त हो गया है।यह प्रमोशन बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) की सिफारिशों पर आधारित है और विभाग की दक्षता....

बिहार पुलिस महकमे में खुशियों का माहौल है। दुर्गा पूजा से ठीक पहले गृह विभाग ने 51 पुलिस इंस्पेक्टरों को पुलिस उपाधीक्षक यानी डीएसपी (DSP) के पद पर प्रमोशन दे दिया है। गृह विभाग और सामान्य प्रशासन की ओर से इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिससे पुलिसकर्मियों का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार अब समाप्त हो गया है।यह प्रमोशन बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) की सिफारिशों पर आधारित है और विभाग की दक्षता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इन पुलिस इंस्पेक्टरों का हुआ प्रमोशन
अधिसूचना के अनुसार जिन पुलिस इंस्पेक्टरों का प्रमोशन हुआ, उनमें आशुतोष कुमार, मोहम्मद नैयर, एजाज अहमद, राजेश कुमार राय, ललन कुमार, कृपालचंद्र जयसवाल, राजीव कुमार लाल, नीरज कुमार पंजियार, अब्दुल गफ्फार, जय शंकर मिश्रा, संजय कुमार सिंह, तारकेश्वर नाथ तिवारी, सुजय विद्यार्थी, मनीष कुमार, विलास पासवान, लाल बिहारी पासवान और रजनीश कुमार जैसे अधिकारी शामिल हैं।
पुलिस महानिदेशक को निर्देश
गृह विभाग ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि वे इन अधिकारियों की तैनाती का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करें, ताकि ये नई जिम्मेदारियां संभाल सकें।
विशेष रूप से यह प्रमोशन बिहार विधानसभा चुनाव के पहले किया गया है, जिसे चुनावी दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस कदम से पुलिस विभाग की कार्यकुशलता और प्रशासनिक क्षमता दोनों में वृद्धि होने की उम्मीद है।