गांधी मैदान में रावण वध: इको-फ्रेंडली आतिशबाजी और सुरक्षा की तैयारी,रिमोट दबाते ही जलेगा 80 फीट का रावण
पटना में रावण वध की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और गांधी मैदान में आगरा के कारीगर द्वारा पुतलों का निर्माण जोरों पर है। इस साल रावण 80 फीट, मेघनाथ 75 फीट और कुंभकरण 70 फीट के विशालकाय आकार में तैयार किए जा रहे हैं। सभी पुतले राजस्थानी स्टाइल में बनाए जा रहे हैं।पुतलों को सुरक्षित और सीधा खड़ा रखने के लिए उनके अंदर लोहे की पाइप सीढ़ी लगाई गई है। इसे बनाने में करीब 15 कलाकार दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। आगरा के कारीगर मोहम्मद सलीम ने बताया कि पिछले 12 दिनों से पूरी टीम पुतलों के निर्माण....

पटना में रावण वध की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और गांधी मैदान में आगरा के कारीगर द्वारा पुतलों का निर्माण जोरों पर है। इस साल रावण 80 फीट, मेघनाथ 75 फीट और कुंभकरण 70 फीट के विशालकाय आकार में तैयार किए जा रहे हैं। सभी पुतले राजस्थानी स्टाइल में बनाए जा रहे हैं।पुतलों को सुरक्षित और सीधा खड़ा रखने के लिए उनके अंदर लोहे की पाइप सीढ़ी लगाई गई है। इसे बनाने में करीब 15 कलाकार दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। आगरा के कारीगर मोहम्मद सलीम ने बताया कि पिछले 12 दिनों से पूरी टीम पुतलों के निर्माण में जुटी हुई है। बारिश से बचाव के लिए पुतलों पर स्पेशल क्लियर वार्निश लगाया जाएगा, जिससे पानी आसानी से बह सके।
रावण को जलाने का तरीका भी पूरी तरह नया
मोहम्मद सलीम ने बताया कि इस बार रावण को जलाने का तरीका भी पूरी तरह नया और सुरक्षित है। रिमोट कंट्रोल के जरिए धीरे-धीरे रावण जलाया जाएगा। दहन के दौरान रावण की आंखों से अंगारे निकलेंगे, कानों और कंधों से रंगीन धुआं दिखाई देगा।रामलीला कमेटी ट्रस्ट के चेयरमैन कमल नोपानी ने बताया कि इस साल रावण दहन के दौरान इको-फ्रेंडली आतिशबाजी का प्रयोग होगा, ताकि प्रदूषण न हो। इस बार रावण दहन का बजट 35 लाख रुपए रखा गया है, जिसमें 5 लाख के पटाखों से रावण, मेघनाद और कुंभकरण को जलाया जाएगा।
गांधी मैदान के 12 द्वार दर्शकों के लिए खुले रहेंगे,
गांधी मैदान के 12 द्वार दर्शकों के लिए खुले रहेंगे, ताकि सभी लोग आसानी से रावण दहन का आनंद ले सकें। खास बात यह है कि हर द्वार का नाम रामायण के पात्रों के नाम पर रखा गया है। जैसे – राम द्वार, सबरी द्वार, केवट द्वार, भरत द्वार आदि। वहीं, गेट नंबर 1 मुख्य द्वार होगा, जिसका नाम अयोध्या रखा गया है।पटना के लोग इस बार की रावण वध शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और उम्मीद है कि यह आयोजन मनोरंजन और सुरक्षा दोनों ही मामलों में यादगार साबित होगा।
गांधी मैदान में रावण वध का शेड्यूल
4:45 बजे- राज्यपाल और मुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्वलन करके विजयदशमी समारोह का उद्घाटन किया जाएगा
4:50 बजे- स्वागत भाषण
4:55 बजे- अतिथियों का स्वागत
5:00 बजे- रावण दहन कार्यक्रम शुरू
5:10 बजे- अतिथियों द्वारा गुब्बारों को उड़ाकर राज्य में शांति और सद्भावना का संदेश प्रेषित करना
5:20 बजे- हनुमान जी द्वारा सीता जी का अशोक वाटिका से मुक्त कराना, तत्पश्चात लंका दहन
5:30 बजे- श्रीराम-लक्ष्मण द्वारा कुंभकरण और मेघनाथ का वध
5:45 बजे- श्रीराम द्वारा रावण वध और आतिशबाजी