भारत को एशिया कप ट्रॉफी लौटाने से पहले मोहसिन नकवी की शर्त, कहा-फॉर्मल फंक्शन हो तभी दूँगा ट्रॉफी

एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद पाकिस्तान के गृहमंत्री और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वजह है उनकी एक हरकत, जिसने क्रिकेट जगत को चौंका दिया।दरअसल, रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी लेकिन मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से साफ इंकार कर दिया.....

भारत को एशिया कप ट्रॉफी लौटाने से पहले मोहसिन नकवी की शर्त, कहा-फॉर्मल फंक्शन हो तभी दूँगा ट्रॉफी

एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद पाकिस्तान के गृहमंत्री और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वजह है उनकी एक हरकत, जिसने क्रिकेट जगत को चौंका दिया।दरअसल, रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी लेकिन मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद नकवी ट्रॉफी को अपने साथ होटल ले गए, और यहीं से विवाद शुरू हो गया।बीसीसीआई अधिकारियों ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर नकवी ने जबरदस्ती ट्रॉफी देने की कोशिश की होती तो भारत औपचारिक विरोध दर्ज कराता। बोर्ड ने साफ शब्दों में कहा कि ट्रॉफी और मेडल जल्द से जल्द भारतीय टीम को सौंपे जाएं।

नकवी ट्रॉफी लौटाने के लिए तैयार
अब ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, नकवी ट्रॉफी लौटाने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने इसके लिए एक शर्त रखी है। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज़ के अनुसार,नकवी ने आयोजकों को बताया कि सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम मेडल और ट्रॉफी तभी हासिल कर पाएंगे, जब एक फॉर्मल फंक्शन रखा जाएगा, जिसमें उन्हें (मोहसिन) ये जिम्मेदारी दी जाएगी की वह भारतीय टीम को अपने हाथ से ट्रॉफी और मेडल दें। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंधों को देखते हुए, यह बहुत कम संभावना है कि ऐसी कोई व्यवस्था बनाई जाएगी।दरअसल नकवी दुबई में जिस होटल में ठहरे हैं वहीं पर एशिया कप की ट्रॉफी भी है।।

ट्रॉफी नकवी की निजी संपत्ति नहीं-बीसीसीआई 
दूसरी ओर, बीसीसीआई ने साफ किया है कि यह ट्रॉफी नकवी की निजी संपत्ति नहीं है, बल्कि एसीसी की संपत्ति है। इसलिए वे इसे अपने पास नहीं रख सकते। बोर्ड ने कहा कि ट्रॉफी दुबई स्पोर्ट्स सिटी में स्थित एसीसी ऑफिस में जमा कराई जाए, जहां से उसे भारतीय टीम तक पहुंचाया जा सके।बताया जा रहा है कि इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को दुबई में एसीसी की बकाया एजीएम (AGM) प्रस्तावित है। बीसीसीआई चाहता है कि इस बैठक में ट्रॉफी विवाद का समाधान निकले और भारतीय टीम को जल्द से जल्द उसका हक़ मिले।