विधायक नीरज सिंह बबलू को जान से मारने की धमकी,सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

बिहार सरकार के मंत्री और छातापुर से भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी एक वायरल वीडियो के जरिए दी गई है, जिसमें दो युवक खुलेआम मंत्री को चुनौती देते नज़र आ रहे हैं।वीडियो में दोनों युवक न सिर्फ मंत्री को गालियां देते हैं, बल्कि यह कहते भी सुनाई दे रहे हैं कि अगर बबलू “बंदूक” की बात करेंगे तो वे उन्हें उनके घर पर ही मार डालेंगे। इस वीडियो के सामने आने के बाद सुरक्षा और कानून व्यवस्था...

विधायक नीरज सिंह बबलू को जान से मारने की धमकी,सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

बिहार सरकार के मंत्री और छातापुर से भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी एक वायरल वीडियो के जरिए दी गई है, जिसमें दो युवक खुलेआम मंत्री को चुनौती देते नज़र आ रहे हैं।वीडियो में दोनों युवक न सिर्फ मंत्री को गालियां देते हैं, बल्कि यह कहते भी सुनाई दे रहे हैं कि अगर बबलू “बंदूक” की बात करेंगे तो वे उन्हें उनके घर पर ही मार डालेंगे। इस वीडियो के सामने आने के बाद सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

वीडियो सामने आने से मामला और गंभीर हो गया
दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब हाल ही में नीरज सिंह बबलू ने राघोपुर के सिमराही में मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था –
“वो किस मुद्दे पर घेरेंगे? लाठी से नहीं घेरेंगे न। और अगर कोई लाठी से घेरने आएगा तो हम भी बंदूक वाले हैं। यह सबको पता होना चाहिए।”मंत्री के इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई थी। अब धमकी वाला वीडियो सामने आने से मामला और गंभीर हो गया है। मंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें किसी भी मुद्दे पर घेरा नहीं जा सकता क्योंकि उनके कार्यकाल में हर क्षेत्र में विकास हुए हैं और उन्होंने कोई काम अधूरा नहीं छोड़ा।

 कोई आधिकारिक बयान नहीं
फिलहाल पुलिस की ओर से इस पूरे घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग लगातार यह मांग कर रहे हैं कि धमकी देने वालों की पहचान की जाए और तत्काल कार्रवाई हो।स्थानीय लोगों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी चिंता जताई है। उनका कहना है कि इस तरह की धमकियों को हल्के में नहीं लिया जा सकता।गौरतलब है कि नीरज सिंह बबलू, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं। दोनों एक ही गांव से ताल्लुक रखते हैं और परिवारिक रिश्ते गहरे रहे हैं। सुशांत की मौत के बाद बबलू सबसे आगे आकर लगातार सक्रिय भूमिका निभाते रहे थे।

25,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया था
राजनीति की बात करें तो, वर्ष 2020 विधानसभा चुनाव में नीरज सिंह बबलू ने सुपौल जिले की छातापुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़कर बड़ी जीत दर्ज की थी। उन्होंने राजद प्रत्याशी को 25,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया था।अब धमकी वाला यह वीडियो सामने आने के बाद राज्य की सियासत में नई हलचल मच गई है और देखना होगा कि पुलिस जांच के बाद इस पूरे मामले में क्या कदम उठाती है।