RJD के कई नेताओं की गाड़ी का काट गया चालान, MLA और MLC को भी नहीं छोड़ा

RJD के कई नेताओं की गाड़ी का काट गया चालान, MLA और MLC को भी नहीं छोड़ा

PATNA : आज राजधानी पटना में राजद का सदस्यता अभियान चल रहा है. इसको लेकर बिहार के सभी जिले से लोगों का जमावड़ा राजधानी पटना के राजद दफ्तर के बाहर लग गया. इसको लेकर आज पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजिता लोहान वहां खुद पहुंच गए और राजद दफ्तर के बाहर लगे गाड़ियों पर चालान काटना शुरु कर दिया.

इस दौरान ट्रैफिक एसपी ने विधायक और विधान पार्षदों की गाड़ी को भी नहीं छोड़ा और गाड़ी के आगे लगे नंबर प्लेट के कवर को हटाकर चालान काटने का निर्देश दिया. वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने एक के बाद एक कई विधायक को और विधान परिषद को गाड़ियों का चालान काटा. ट्रैफिक पुलिस के इस कार्रवाई के बाद राजद दफ्तर में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई.

 

ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान का कहना है कि, कानून सबके लिए एक है, इसलिए किसी की भी गाड़ी हो नियम तोड़ने वालों की गाड़ियों का चालान जरूर कटेगा. इस कार्रवाई को लेकर आरजेडी के नेताओं में काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि, बीजेपी और जदयू कार्यालय के बाहर भी ऐसे ही कई गाड़ियां लगी रहती है, लेकिन उनका चालान तो कोई नहीं कटता है, ना उन पर कोई एक्शन लिया जाता है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU