वित्त मंत्री सम्राट चौधरी का सम्राट बजट पेश, वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट 2 लाख 78 हजार 425 करोड़ का

वित्त मंत्री सम्राट चौधरी का सम्राट बजट पेश, वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट 2 लाख 78 हजार 425 करोड़ का

PATNA : कल यानी 12 फरवरी 2024 को बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार ने अपना फ्लोर टेस्ट पास कर लिया. उसके बाद आज 13 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने अपना सम्राट बजट पेश किया. वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट 2 लाख 78 हजार 425 करोड़ दिया गया है. सम्राट चौधरी ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि, समाज के हर एक को ध्यान में रखकर, सरकार काम कर रही है.

 

वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, "मैं कई बार मंत्री रहा, लेकिन आज पहली बार वित्त मंत्री के हैसियत से बजट पेश कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि, बिहार में विकास दर 10.4% है. जो देश में सबसे ज्यादा है. समाज के हर वर्ग को सरकार ध्यान रखेगी. परिवहन और संचार के लिए 46 हजार 729 करोड़ परिवहन और संचार का बजट किया गया. इस बार बजट लगभग 3 लाख करोड़ का रखा गया इस बजट में रोजगार और शिक्षा पर विशेष ध्यान रखा गया है.

 

सम्राट चौधरी ने कहा कि, मातृ मृत्यु दर में गिरावट आई है. बिहार में गरीबी दर 8% की गिरावट आई है. चतुर्थ कृषि रोड मैप लागू किया गया. 2 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले. आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई. बिहार में निवेश लाने की कोशिश जारी है और पर्यटन में निवेश करने पर सब्सिडी देने का फैसला हुआ है. ये तमाम तरीके की बात आज वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार विधानसभा में दिया. उन्होंने इस बजट के द्वारा नई सरकार की नीतियों के बारे में भी बताया है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU