जमुई में नंबर प्लेट फर्जीवाड़ा, स्प्लेंडर मालिक के नाम पर कटा ग्लैमर बाइक का चालान

बिहार के जमुई जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के हरना गांव निवासी मनीष कुमार की स्प्लेंडर बाइक घर में खड़ी थी, लेकिन उसी नंबर की एक ग्लैमर बाइक का चालान वामदाह के पटना मोड़ पर काट दिया गया।मनीष की बाइक का नंबर BR46R 1446 है। किसी ने इसी नंबर की फर्जी नंबर प्लेट अपनी ग्लैमर बाइक पर लगा ली। शनिवार को मनीष के मोबाइल पर 1,000 रुपये के चालान का मैसेज आया तो वे हैरान....

जमुई में नंबर प्लेट फर्जीवाड़ा, स्प्लेंडर मालिक के नाम पर कटा ग्लैमर बाइक का चालान

बिहार के जमुई जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के हरना गांव निवासी मनीष कुमार की स्प्लेंडर बाइक घर में खड़ी थी, लेकिन उसी नंबर की एक ग्लैमर बाइक का चालान वामदाह के पटना मोड़ पर काट दिया गया।मनीष की बाइक का नंबर BR46R 1446 है। किसी ने इसी नंबर की फर्जी नंबर प्लेट अपनी ग्लैमर बाइक पर लगा ली। शनिवार को मनीष के मोबाइल पर 1,000 रुपये के चालान का मैसेज आया तो वे हैरान रह गए।

जिले में आधा दर्जन से अधिक मामले सामने आए
जानकारी मिलते ही मनीष तुरंत झाझा थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को पूरी बात बताई।पुलिस के मुताबिक, यह कोई पहला मामला नहीं है। जिले में अब तक आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें अपराधी चोरी की बाइक पर किसी और का नंबर प्लेट लगाकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं।यातायात थानाध्यक्ष आर.एन. अकेला ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है। इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाएगी।वाहन विशेषज्ञों का कहना है कि अगर समय रहते ऐसे मामलों पर रोक नहीं लगाई गई, तो निर्दोष लोगों पर भी फर्जी मामलों में कार्रवाई हो सकती है।