अभियर्थियों के विरोध के बीच BPSC 70वीं की बापू परीक्षा परिसर की पुनर्परीक्षा आज, 22 केंद्रों पर एग्जाम
PATNA : BPSC 70वीं की परीक्षा को रद्द करने के मांग के बीच आज पटना के बापू परीक्षा परिसर की रद्द हुई परीक्षा फिर से होने जा रही है. यह परीक्षा पटना के 22 केंद्रों पर हो रही है. आयोग की अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी के लिए आयोजित की गयी है, जिसमें कुल 2031 पद शामिल हैं. हाल ही में आयोजित की गयी परीक्षा में एक केंद्र पर गड़बड़ी की वजह से उसे रद्द कर दिया गया था.
आयोग ने तरफ से इसकी प्रीलिम्स परीक्षा 13 दिसंबर को प्रदेश के 912 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. लेकिन एक परीक्षा केंद्र, पटना के बापू परीक्षा परिसर में अनियमितता के कारण हंगामा हो गया. इसके बाद आयोग ने इस केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया और इसकी पुनर परीक्षा आज 4 जनवरी को आयोजित की जा रही है.
पटना जिला प्रशासन ने इस परीक्षा को लेकर डीएम के नेतृत्व में 24 स्थिर दंडाधिकारी, 22 जोनल दंडाधिकारी और एक उड़न दस्ते की टीम तैनात की है. पटना के डीएम ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में किसी भी तरह की बाधा सहन नहीं की जायेगी. यदि किसी ने परीक्षा केंद्र के पास प्रदर्शन किया या व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
आयोग के निर्देश के अनुरूप अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में 11:00 से पहले हर हाल में प्रवेश कर जाना होगा. परीक्षार्थियों के पास ओरिजिनल पहचान पत्र के साथ पहचान पत्र की दो प्रति होनी अनिवार्य है. परीक्षा दिन के 12:00 से 2:00 तक आयोजित की जा रही है. पटना जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्र के आसपास भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू की है. चार लोग से अधिक का एक साथ एकत्रित होना वर्जित है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU