आज से फिर शुरू हुआ CM नीतीश की प्रगति यात्रा, जानिये शेड्यूल?
PATNA : बिहार की राजनीति में भूचाल आया हुआ है और इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के दूसरे फेस की शुरुआत आज से कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की चुप्पी और लालू यादव के बयान से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सियासी गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि नीतीश कुमार एक बार फिर से पलटी मार सकते हैं. इन सियासी सवालों के बीच मुख्यमंत्री एक बार फिर से अपनी 'प्रगति यात्रा' पर निकल चुके हैं. 'प्रगति यात्रा' का दूसरा चरण 4 जनवरी से शुरू हो रहा है. सीएम यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत गोपालगंज से करेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12:35 बजे गोपालगंज के मीरगंज के सलेमपट्टी पहुंचेंगे. 12:40 बजे मीरगंज बायपास और मीरगंज से विजयपुर प्रखंड के पगरा तक सड़क चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे. 2:30 बजे वह जिला समाहरणालय में योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. 3:45 बजे मुख्यमंत्री पटना के लिए निकल जाएंगे. मतलब सीएम 3 घंटे से अधिक समय तक वह गोपालगंज में रहेंगे. सीएम आज जिले के विभिन्न प्रखंडों में 138 करोड़ की लागत वाली 72 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के तहत 4 जनवरी से 13 जनवरी तक अलग-अलग जिलों में जाएंगे. 4 जनवरी को गोपालगंज जाएंगे. 5 और 6 जनवरी को उनका कोई कार्यक्रम नहीं है. 7 जनवरी को वह सिवान, 8 जनवरी को सारण जाएंगे. 9 और 10 को भी कोई कार्यक्रम नहीं है. वहीं 11 जनवरी को दरभंगा और 12 जनवरी को मधुबनी में सीएम का कार्यक्रम है, जबकि 13 जनवरी को समस्तीपुर में उनकी यात्रा का समापन होगा.
REPORT - KUMAR DEVANSHU