गया में ईंट भट्ठा के मुंशी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
GAYA : बिहार के गया में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है. आए दिन गया जिला में अपराधी कई अपराधीक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और इसको रोक पाने में गया कि पुलिस नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामले में एक ईंट भट्ठा के मुंशी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहरा मच गया है.
यह घटना गया के डोभी इलाके की है बताया जा रहा है. मृतक मुंशी ईंट भट्ठा मालिक गोवर्धन यादव का बहनोई था और ईंट भट्ठा पर रहकर उसकी देखभाल करता था. शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने बहुत ही बेरहमी से मुंशी की गला रेतकर हत्या कर दी है. इस घटना की सूचना तब हुई जब वहां काम कर रहे मजदूर मुंशी को सुबह में जगाने गए तो देखा कि खून से लटपट मुंशी पड़ा है. जिसके पास पूरे इलाके में कोहराम मच गया.
स्थानीय लोगों में इसकी सूचना ईंट भट्ठा के मालिक को दी ईंट भट्ठा के मालिक गोवर्धन यादव को दी. जिसके बाद गोवर्धन यादव ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया की हत्या बहुत ही बेरहमी से की गई है, छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
REPORT - KUMAR DEVANSHU