BPSC परीक्षा के बाद धरना स्थल से हटाए जाएंगे प्रशांत किशोर, डीएम ने कहा- 'देखते हैं कैसे क्या करना है'?
PATNA : जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पिछले 3 दिनों से BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के नीचे बैठे हुए है. इसी को लेकर डीएम चंद्रशेखर ने कहा कि प्रशांत किशोर जहां धरना दे रहे हैं. वह इलाका प्रतिबंधित है. वह पिछले तीन दिनों से प्रतिबंधित क्षेत्र में अनशन कर रहे हैं. हमने पहले ही उनको इस बारे में जानकारी दे दी है कि यहां धरना करने का अधिकार नहीं है. इसलिए वह इस जगह को खाली कर दे. लेकिन उन्होंने जगह खाली नहीं किया है.
आज राजधानी के 22 सेंटरों पर BPSC की रद की गई परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है. इस परीक्षा के बाद हम तय करेंगे कि उनके साथ क्या करना है और कैसे करना है?. पटना के डीएम ने पीके के उस दलील का भी जवाब दिया. जिस पर उन्होंने कहा था कि सार्वजनिक जगह पर धरना पर हम बैठे हैं. इस पर डीएम ने कहा कि हाई कोर्ट के निर्देशानुसार धरना के लिए गर्दनीबाग में धरनास्थल निर्धारित है. सार्वजनिक प्लेस तो हर जगह लेकिन विधि व्यवस्था बनाए रखना होता है. इसका यह मतलब नहीं होता कि आप जहां चाहे वहां धरना शुरू कर दे. यह कहीं से उचित नहीं है. उनका यह तर्क सही नहीं है कि पब्लिक प्लेस पर बैठकर धरना दिया जा सकता है. व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सभी लोगों का होता है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU