Chhattisgarh : बस्तर के निष्पक्ष और निडर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या, शौचालय टंकी में मिली लाश

Chhattisgarh : बस्तर के निष्पक्ष और निडर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या, शौचालय टंकी में मिली लाश

DESK : अगर आप निष्पक्ष और निडर पत्रकार हैं या और अराजकता के खिलाफ आवाज उठाते है तो आपकी भी जान को खतरे में है. जी हां एक ऐसे ही निडर सच को सामने लाने वाला पत्रकार की बहुत ही बेरहमी से हत्या कर उसके लाश को शौचालय की टंकी में फेंक दिया गया. इस घटना के बाद पूरे पत्रकार महक में हड़कंप मच गया है.

 

आपको बता दे, छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाके बस्तर से एक खबर सामने आ रही है. जिसने पूरे पत्रकार जगत को हिला कर रख दिया है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एनडीटीवी के लिए काम करने वाले स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई है. मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की रात से लापता थे. शुक्रवार को मुकेश की लाश एक ठेकेदार के जमीन में बने शौचालय की टंकी से मिला है. मुकेश चंद्राकर की हत्या का मामला सामने आने के बाद बीजापुर में माहौल गरमा गया है. विभिन्न संस्थाओं से जुड़े पत्रकारों ने इस मामले में पुलिस से ठोस कार्रवाई की मांग की है.

मुकेश चंद्राकर की गिनती नक्सलगढ़ के तेज तर्रार पत्रकार में होती थी. मुकेश बस्तर जंक्शन नामक एक यूट्यूब चैनल भी चलाते थे. साथ ही एनडीटीवी के साथ भी जुड़े थे. नक्सलियों के बीच की कई ग्राउंड रिपोर्टिंग के साथ-साथ मुकेश की कई स्टोरी चर्चा में रहती थी. बीते दिनों मुकेश चंद्राकर ने बीजापुर के गंगालूर से नेलशनार तक बन रही सड़क में बरती जा रही खामियों को लेकर एक रिपोर्ट की थी. 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह बुधवार शाम को लापता हो गए और उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने अगले दिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि मुकेश के मोबाइल नंबर को ट्रैक करते हुए, पुलिस सुरेश चंद्राकर की संपत्ति पर पहुंची और एक सेप्टिक टैंक में शव पाया, जिसे कंक्रीट स्लैब के साथ ताजा डाला गया था. पुलिस को संदेह है कि हत्या जिले में सड़क निर्माण कार्य में अनियमितताओं की हालिया रिपोर्ट से जुड़ी है जिसे पीड़ित ने कवर किया था. बताया जाता है कि इस काम में सुरेश चंद्राकर शामिल थे.

बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी शोक जताया है. विष्णु देव साय ने कहा कि बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है. मुकेश ने टेकुलगुडेम में अगवा सीआरपीएफ जवान राकेश्वर मन्हास को छुड़वाने में सरकार और नक्सलियों के बीच अहम भूमिका निभाई थी.

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर मौत मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस तीनों लोगों से पूछताछ कर रही है. ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और उसका भाई रितेश समेत तीन लोग हिरासत में हैं. कुछ और लोगों को भी मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा सकती है. पुलिस ने इस मामले में रितेश चंद्राकर को दिल्ली और उसके बड़े भाई सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर सुरेश चंद्राकर का रिश्तेदार भी था.

युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में बस्तर संभाग के पत्रकारों ने शनिवार को बीजापुर बंद का आह्वान किया था. हत्या के विरोध में बीजापुर अस्पताल चौक पर दो घंटे का सांकेतिक चक्का जाम भी किया.

REPORT - KUMAR DEVANSHU