पटना सिटी में CCTV टावर तेज आंधी-बारिश से झुका, बिजली के तारों पर अटका, ट्रैफिक डायवर्ट,देर रात पटना पुलिस ने क्रेन से हटवाया

राजधानी पटना में तेज आंधी और बारिश के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के नून के चौराहा के पास एक पुराना CCTV कैमरा टावर तेज हवाओं के चलते झुक गया और बिजली के तारों पर अटक गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा।स्थानीय लोगों ने जब टावर को खतरनाक स्थिति में देखा तो खाजेकला थाने को तुरंत इसकी सूचना दी। थाना प्रभारी प्रभात रंजन सक्सेना अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे....

पटना सिटी में CCTV टावर तेज आंधी-बारिश से झुका, बिजली के तारों पर अटका, ट्रैफिक डायवर्ट,देर रात पटना पुलिस ने क्रेन से हटवाया

राजधानी पटना में तेज आंधी और बारिश के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के नून के चौराहा के पास एक पुराना CCTV कैमरा टावर तेज हवाओं के चलते झुक गया और बिजली के तारों पर अटक गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा।स्थानीय लोगों ने जब टावर को खतरनाक स्थिति में देखा तो खाजेकला थाने को तुरंत इसकी सूचना दी। थाना प्रभारी प्रभात रंजन सक्सेना अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत सड़क पर ट्रैफिक को बंद कर वैकल्पिक मार्ग पर डायवर्ट कर दिया।


स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह CCTV टावर काफी पुराना था। बता दें कि सोमवार से लगातार हो रही बारिश और तेज आंधी के चलते टावर अस्थिर होकर बिजली के तारों पर झुक गया, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित होने और आग लगने जैसी घटनाओं का खतरा बढ़ गया था।थाना प्रभारी प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हाइड्रा और क्रेन बुलाई गई। देर रात तक अभियान चलाकर टावर को तारों से अलग कर सुरक्षित रूप से हटा लिया गया। जब तक टावर को पूरी तरह हटाया नहीं गया, इलाके की बिजली सप्लाई रोकी गई और यातायात को दूसरे मार्ग से चलाया गया।