स्वतंत्रता दिवस पर पटना का गांधी मैदान तिरंगामय, कड़ी सुरक्षा, ट्रैफिक में बड़े बदलाव
स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त समारोह के लिए बिहार की राजधानी पटना का गांधी मैदान पूरी तरह तैयार हो गया है। मुख्य पंडाल, दर्शकों की गैलरी और लाउडस्पीकर टावर सभी तिरंगे के रंगों से सजे हुए हैं। मैदान में प्रवेश करते ही हर तरफ तिरंगे की छटा बिखरी दिख रही है।बारिश की संभावना को देखते हुए परेड और झांकियों के मार्ग पर लाल मोरंग बिछाई गई है, ताकि वाहन फंसें नहीं और कार्यक्रम में रुकावट न आए। दर्शकों के लिए वॉटरप्रूफ गैलरी बनाई गई है, जिसमें करीब 30 हजार लोग...

स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त समारोह के लिए बिहार की राजधानी पटना का गांधी मैदान पूरी तरह तैयार हो गया है। मुख्य पंडाल, दर्शकों की गैलरी और लाउडस्पीकर टावर सभी तिरंगे के रंगों से सजे हुए हैं। मैदान में प्रवेश करते ही हर तरफ तिरंगे की छटा बिखरी दिख रही है।बारिश की संभावना को देखते हुए परेड और झांकियों के मार्ग पर लाल मोरंग बिछाई गई है, ताकि वाहन फंसें नहीं और कार्यक्रम में रुकावट न आए। दर्शकों के लिए वॉटरप्रूफ गैलरी बनाई गई है, जिसमें करीब 30 हजार लोग बैठ सकते हैं।
भव्य परेड में सिक्किम पुलिस भी शामिल
बता दें कि इस बार की परेड में सिक्किम पुलिस की एक टुकड़ी, केंद्रीय सैन्य पुलिस बल और बिहार पुलिस की 20 टुकड़ियां हिस्सा लेंगी। परेड का नेतृत्व दानापुर के एएसपी शिवम धाकड़ करेंगे।पटना ट्रैफिक पुलिस ने 15 अगस्त को सुबह 7 बजे से समारोह समाप्ति तक गांधी मैदान के आसपास और पटना की कई सड़कों की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। कई रास्तों में गाड़ियों की नो एंट्री रहेगी।
प्रवेश व्यवस्था:
बाता दें कि स्वतंत्रता दिवस के दिन पटना के गांधी मैदान आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग गेट से प्रवेश की व्यवस्था की गई है। ई पास धारकों का प्रवेश एग्जिबिशन रोड के सामने बने गांधी मैदान के गेट नं. 10 से होगा। इनकी गाड़ियों की पार्किंग गेट के बाएं और दाएं निर्धारित पार्किंग स्थल में होगी। वहीं, मीडिया के वाहनों का प्रवेश रिजर्व बैंक के सामने बने गेट नं. 9 से होगा और वाहनों को समीप ही पार्क किया जाएगा। इसके अलावा आम महिलाओं का प्रवेश गेट नं. 12 और 13 से होगा।जबकि विद्यार्थियों का प्रवेश गेट नं. 2, 3 और 4 से होगा। आम नागरिकों को गेट नं. 6 और 7 से प्रवेश मिलेगा। दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था गांधी मैदान के बाहर उद्योग भवन के सामने सड़क किनारे की गई है।
इन सड़कों पर रहेगा यातायात प्रतिबंध
फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान तक सुबह 7 बजे से समारोह समाप्ति तक सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। बुद्ध मार्ग में छज्जुबाग मोड़ से SDO आवास और जेपी गोलम्बर की तरफ वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ के गोलम्बर से एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट, गांधी मैदान की ओर आने वाले फ्लैंक में केवल पासधारक वाहनों को आने की अनुमति होगी।शेष वाहनों को आयुक्त कार्यालय के सामने से मरीन ड्राइव की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित
बता दें कि देशरत्न मार्ग में राजेन्द्र चौक से मंडल गोलम्बर तक, सर्कुलर रोड में मंडल गोलम्बर से ललित भवन अंडरपास तक, बेली रोड में ललित भवन अंडरपास से डाकबंगला चौराहा तक और फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलम्बर, चिल्ड्रेन पार्क और कारगिल चौक के मार्ग पर सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगी