JDU में घमासान: सांसद अजय मंडल ने विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया
बिहार की सियासत में एक बार फिर जदयू के दो नेताओं के बीच टकराव खुलकर सामने आया है। भागलपुर के नवगछिया क्षेत्र में गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल द्वारा दिए गए विवादित बयान पर भागलपुर सांसद अजय मंडल ने बुधवार को घोघा थाने में केस दर्ज कराया है।सांसद ने प्राथमिकी में विधायक पर मानहानि, चरित्र हनन और झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि विधायक ने सैकड़ों लोगों और मीडिया के सामने उनकी छवि धूमिल...

बिहार की सियासत में एक बार फिर जदयू के दो नेताओं के बीच टकराव खुलकर सामने आया है। भागलपुर के नवगछिया क्षेत्र में गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल द्वारा दिए गए विवादित बयान पर भागलपुर सांसद अजय मंडल ने बुधवार को घोघा थाने में केस दर्ज कराया है।सांसद ने प्राथमिकी में विधायक पर मानहानि, चरित्र हनन और झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि विधायक ने सैकड़ों लोगों और मीडिया के सामने उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की है।
झूठा और अपमानजनक आरोप- सांसद
सांसद अजय मंडल ने कहा कि जिस महिला के बारे में सार्वजनिक रूप से मेरे ऊपर भद्दा आरोप लगाया गया वह मेरी रिश्तेदार है और वर्तमान में जदयू महिला प्रकोष्ठ की नेता है। यह आरोप पूर्णतः असत्य, निराधार और अपमानजनक है।इधर विधायक गोपाल मंडल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एफआईआर की कॉपी देखेंगे क्या किया है। वहीं उस महिला का जिक्र करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि पूरे गोपालपुर में उसका पोस्टर चिपक रहा है। किस मकसद से पोस्टर लगाया जा रहा है। पोस्टर लगाने से कोई चुनाव जीत जाएगा ? महिला को लेकर लोग दिगभ्रमित हैं।
विवाद की शुरुआत कैसे हुई?
जानकारी के लिए बता दें कि भागलपुर में रंगरा प्रखंड के ज्ञानीदास टोला तीनटंगा में गंगा कटाव का जायजा लेने पहुंचे गोपाल मंडल बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के खिलाफ बोलते-बोलते सांसद के खिलाफ उबल पड़े थे। जब उनसे पत्रकारों ने पूछा था कि सांसद महोदय क्या करते हैं? तब इसपर गोपाल मंडल ने जवाब दिया, 'वो तो सोए रहते हैं। एक उनकी रखैल हैं (विधायक ने नाम भी लिया) उन्हीं का बैनर-पोस्टर देखने जाते हैं। वो डर से यहां देखने के लिए आ भी नहीं रहे हैं। वो फोटो खींचवाती है उसको कैंडिडेट बना रहे हैं।'