JDU से गठबंधन के सवाल पर भड़के तेजस्वी, कहा- बकवास मत कीजिए,अब सीधे चुनाव होगा..सड़क- सदन कोर्ट हर प्लेटफॉर्म पर लड़ाई....

राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान आज तेजस्वी यादव काफी एग्रेसिव नजर आए। दरअसल जदयू से गठबंधन की अटकलों के सवाल पर वो भड़क गए।उन्होंने कहा कि बकवास मत कीजिए, किसी को कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है। मेरे और लालू जी के अलावा कोई भी इस तरह के बयान देने के लिए अधिकृत नहीं है।

JDU से गठबंधन के सवाल पर भड़के तेजस्वी, कहा- बकवास मत कीजिए,अब सीधे चुनाव होगा..सड़क- सदन कोर्ट हर प्लेटफॉर्म पर लड़ाई....
TEJSHWI YADAV

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब बस कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं। इसको लेकर राजनीतिक दल भी पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं। वहीं आज राजधानी पटना में आरजेडी ऑफिस के सामने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में पटना जिला राजद की ओर से महागठबंधन सरकार के दौरान बढ़ाये गए 65 फीसदी आरक्षण को लागू किये जाने को लेकर एकदिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उनके हाथ में आरक्षण से संबंधित एक पोस्टर था, जिसमें लिखा था आरक्षण की चोरी बंद करो।

तेजस्वी यादव काफी एग्रेसिव नजर आए

बता दें कि इस धरने में पार्टी नेताओं ने राज्य और केन्द्र की एनडीए सरकार पर आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल नहीं करने, कोर्ट केस में फंसाने का आरोप लगाया। वहीं राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान आज तेजस्वी यादव काफी एग्रेसिव नजर आए। दरअसल जदयू से गठबंधन की अटकलों के सवाल पर वो भड़क गए।उन्होंने कहा कि बकवास मत कीजिए, किसी को कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है। मेरे और लालू जी के अलावा कोई भी इस तरह के बयान देने के लिए  अधिकृत नहीं है।

अब सीधे चुनाव होगा-नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान  कहा कि अब सीधे चुनाव होगा, आप लोगों को कौन बुद्धि देता है।  वहीं जेडीयू पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आइएगा (जेडीयू) तो स्वागत करेंगे, क्यों स्वागत करेंगे। आरक्षणचोर और आरक्षणखोरों का हम लोग स्वागत करेंगे क्या?

हर तारीख पर हमारे वकील खड़े रहते हैं-नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष ने 65 फीसदी आरक्षण को लेकर आरजेडी की रणनीति के सवाल पर  कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में लड़ रहे हैं। हर तारीख पर हमारे वकील खड़े रहते हैं। बिहार सरकार का वकील इधर-उधर न करे। अगर करेगा, तो हम लोग यहां बैठे हुए हैं। सड़क, सदन कोर्ट हर प्लेटफॉर्म पर लड़ाई लड़ेंगे। गौरतलब हो कि इससे पहले  लालू यादव ने नीतीश कुमार की जेडीयू के लिए दरवाजे खुला रहने की बात कही थी।