भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की तेजस्वी यादव से मुलाकात, चुनाव लड़ने की अटकलों पर दिया जवाब
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव गुरुवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे। दोनों के बीच लंबे समय तक बातचीत हुई, जिसके बाद खेसारी के आरजेडी (RJD) के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गईं।हालांकि, खेसारी लाल यादव ने इन चर्चाओं को साफ़ तौर पर खारिज कर दिया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा-“हम चुनाव लड़ने नहीं आए थे, हम तो हीरो ही सही हैं, हम ऐसे ही गर्दा उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने....

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव गुरुवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे। दोनों के बीच लंबे समय तक बातचीत हुई, जिसके बाद खेसारी के आरजेडी (RJD) के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गईं।हालांकि, खेसारी लाल यादव ने इन चर्चाओं को साफ़ तौर पर खारिज कर दिया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा-“हम चुनाव लड़ने नहीं आए थे, हम तो हीरो ही सही हैं, हम ऐसे ही गर्दा उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं। अच्छी फिल्में कर रहे हैं और अच्छे गाने गा रहे हैं।”
आज में जीते हैं, कल क्या होगा नहीं पता
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद खेसारी लाल ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि वह बड़े भाई का आशीर्वाद लेने आए थे। खेसारी लाल यादव ने कहा कि तेजस्वी से उनका भाईचारा है। वह कुछ काम से उनसे मिलने आए थे। भविष्य में चुनाव लड़ने के सवाल कहा कि वह आज में जीते हैं, कल क्या होगा उन्हें नहीं पता है। खेसारी ने यह भी कहा कि तेजस्वी उनसे चुनाव लड़ने के लिए कहते हैं। आज वह हीरो हैं, आने वाले कल में क्या होगा पता नहीं है।
लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा
बता दें कि खेसारी भोजपुरी सिनेमा के जाने माने अभिनेता और गायक हैं। वह मूलरूप से सारण (छपरा) जिले के रहने वाले हैं। तेजस्वी एवं लालू परिवार से उनके अच्छे संबंध बताए जाते हैं। पिछले साल मार्च महीने में लोकसभा चुनाव से पहले भी खेसारी ने राबड़ी आवास पर पहुंचकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी। उस समय भी उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा चली थी।