परिवार में ‘जहरीला इंसान’… रोहिणी आचार्य का तंज, किस पर निशाना?
बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में मतभेद और गहराते दिख रहे हैं। विवाद थमने के बजाय लगातार बढ़ रहा है। इसी कड़ी में रविवार देर रात लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराज़गी जाहिर की और बिना नाम लिए परिवार के एक सदस्य पर बड़ा हमला ............
बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में मतभेद और गहराते दिख रहे हैं। विवाद थमने के बजाय लगातार बढ़ रहा है। इसी कड़ी में रविवार देर रात लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराज़गी जाहिर की और बिना नाम लिए परिवार के एक सदस्य पर बड़ा हमला बोला।
रोहिणी का इशारों में वार
रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर अपने दर्द को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा परिवार में एक ऐसा जहरीला इंसान जरूर होता है, जिसे आप कितनी भी इज्जत दे दें, वह कभी सम्मान नहीं करेगा। उल्टा खुद को बेचारा दिखाकर आप पर ही इल्जाम लगाएगा। स्वार्थ के लिए दो दिन प्यार दिखाएगा और काम निकलते ही अपनी औकात दिखा देगा। बता दें कि भले ही रोहिणी ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन राजनीतिक जानकार इसे तेजस्वी यादव और उनके करीबियों पर निशाना मान रहे हैं।
घर छोड़कर चली गईं
गौरतलब हो कि इस से पहले रोहिणी एक्स पर भी भावुक होकर परिवार और राजनीति से दूरी बनाने की बात कह चुकी हैं।उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें गंदी गालियां दी गईं और यहां तक कि मारने के लिए चप्पल उठाई गई।रोहिणी का कहना है कि आत्मसम्मान से समझौता करने से इनकार करने की वजह से उन्हें बेइज्जती झेलनी पड़ी और भावुक होकर वह घर छोड़कर चली गईं।
चुनावी हार के बाद तनाव बढ़ा
RJD की हार के बाद पार्टी और परिवार—दोनों स्तरों पर असंतोष सामने आ रहा है। माना जा रहा है कि रणनीति, नेतृत्व और फैसलों को लेकर परिवार के भीतर मतभेद अब सतह पर आने लगे हैं।रोहिणी की नई पोस्ट ने RJD की अंदरूनी राजनीति को फिर केंद्र में ला दिया है। चुनावी झटके के बाद पार्टी जिस समय खुद को संभालने की कोशिश कर रही है, ऐसे में परिवार का यह विवाद RJD के लिए नई चुनौती बन सकता है।
सुदर्शन चक्र चलेगा
वहीं घर और पार्टी से निकाले गए तेज प्रताप यादव ने खुलकर अपनी बहन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि जो मेरी बहन का अपमान करेगा, उसपर सुदर्शन चक्र चलेगा। मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि इतिहास के पन्नों में मेरी बहन का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज रहेगा। तेज प्रताप ने एक ऑनलाइन पोस्ट में अपने पिता लालू यादव द्वारा परिवार और पार्टी से निकाले जाने को याद करते हुए कहा कि मेरे साथ जो हुआ, मैंने उसे सहन कर लिया लेकिन मेरी बहन का अपमान किसी भी परिस्थिति में असहनीय है।













