तेजस्वी यादव के काफिले में घुसने की कोशिश, गंगा पथ पर हादसे से बाल-बाल बचे नेता प्रतिपक्ष, सुरक्षा में बड़ी चूक
पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर बुधवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के काफिले में एक तेज रफ्तार कार ने घुसने की कोशिश की। गनीमत रही कि किसी वाहन को टक्कर नहीं लगी और बड़ा हादसा टल गया।घटना के बाद तेजस्वी यादव सुरक्षित रूप से अपने आवास पर पहुंच गए। वहीं, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। फिलहाल सुल्तानगंज थाना पुलिस....

पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर बुधवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के काफिले में एक तेज रफ्तार कार ने घुसने की कोशिश की। गनीमत रही कि किसी वाहन को टक्कर नहीं लगी और बड़ा हादसा टल गया।घटना के बाद तेजस्वी यादव सुरक्षित रूप से अपने आवास पर पहुंच गए। वहीं, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। फिलहाल सुल्तानगंज थाना पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है और उसके मकसद की जांच जारी है।
लगातार दूसरी बार तेजस्वी के काफिले पर खतरा
बता दें कि करीब एक महीने पहले भी वैशाली जिले के गौरोल में भी तेजस्वी के काफिले में एक तेज रफ्तार ट्रक घुस आया था, जिससे तीन सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।इस बार पटना जैसे वीवीआईपी जोन में नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षा में सेंध लगना प्रशासन की बड़ी चूक मानी जा रही है।पुलिस के अनुसार, युवक का इरादा स्पष्ट नहीं हो पाया है। बता दें कि यह घटना उस समय हुई है जब तेजस्वी यादव लगातार राज्य और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोल रहे हैं।घटना के बाद तेजस्वी अपनी कार में सवार होकर सुरक्षित आवास पर पहुंच गए। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी ने ऐसा क्यों किया।वहीं इस घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षा में चूक को लेकर सवाल उठ रहे हैं।