CID के DSP अभय कुमार यादव और सस्पेंड इंजीनियर प्रमोद कुमार के ठिकानों पर EOU की रेड; पटना-खगड़िया-सहरसा-सीतामढ़ी में छापेमारी
बिहार में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए CID के डीएसपी अभय कुमार यादव के खिलाफ एक साथ पटना, खगड़िया, सहरसा और सीतामढ़ी में छापेमारी की है।सुबह 8 बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई अब भी जारी है। DSP अभय कुमार यादव के खगड़िया स्थित कृष्णापुरी, वार्ड नंबर 29 (टीचर्स कॉलोनी) में उनके आवास पर रेड मारी गई।वहीं अभय कुमार यादव के अलावा सस्पेंड इंजीनियर प्रमोद..

बिहार में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए CID के डीएसपी अभय कुमार यादव के खिलाफ एक साथ पटना, खगड़िया, सहरसा और सीतामढ़ी में छापेमारी की है।सुबह 8 बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई अब भी जारी है। DSP अभय कुमार यादव के खगड़िया स्थित कृष्णापुरी, वार्ड नंबर 29 (टीचर्स कॉलोनी) में उनके आवास पर रेड मारी गई।वहीं अभय कुमार यादव के अलावा सस्पेंड इंजीनियर प्रमोद कुमार के ठिकानों पर भी रेड चल रही है।
सस्पेंड इंजीनियर के आवास पर भी छापेमारी
जानकारी के अनुसार, अभय कुमार 1994 बैच के दरोगा हैं और खगड़िया व मुंगेर के कई थानों में थाना प्रभारी रह चुके हैं। अब उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का गंभीर आरोप है।वहीं, सहरसा में प्रमोद कुमार, जो कि शिक्षा विभाग में कार्यरत सस्पेंड इंजीनियर हैं, उनके आवास पर भी छापेमारी की गई है। प्रमोद कुमार को सरकारी धन के दुरुपयोग के चलते विभाग ने पहले ही बर्खास्त कर दिया था।