पटना में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड को कुचला, गंभीर रूप से घायल,आरोपी ड्राइवर को ट्रैफिक थानेदार ने जमानत पर किया रिहा

बिहार की राजधानी पटना में टोल प्लाजा पर ड्यूटी कर रहे एक सुरक्षा गार्ड के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड सूरज कुमार को टक्कर मार दी, जिससे उनका बायां पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना का वीडियो टोल प्लाजा के CCTV कैमरे में कैद हो गया है, यह घटना 3 जुलाई की दोपहर दीदारगंज टोल प्लाजा (पटना-बख्तियारपुर एनएच-30) पर घटी, जब सूरज..

पटना में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड को कुचला, गंभीर रूप से घायल,आरोपी ड्राइवर को ट्रैफिक थानेदार ने जमानत पर किया रिहा

बिहार की राजधानी पटना में टोल प्लाजा पर ड्यूटी कर रहे एक सुरक्षा गार्ड के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड सूरज कुमार को टक्कर मार दी, जिससे उनका बायां पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना का वीडियो टोल प्लाजा के CCTV कैमरे में कैद हो गया है, यह घटना 3 जुलाई की दोपहर दीदारगंज टोल प्लाजा (पटना-बख्तियारपुर एनएच-30) पर घटी, जब सूरज कुमार लेन नंबर 7 में एक खराब वाहन को साइड करवाने में लगे थे। इसी दौरान लेन नंबर 8 से आ रही स्कॉर्पियो (BR01HY/9270) अनियंत्रित होकर उनके ऊपर चढ़ गई।

स्कॉर्पियो जब्त, चालक को जमानत
घायल सूरज कुमार को तत्काल इलाज के लिए पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनके पैर की हड्डी बुरी तरह टूट गई है ।घटना के तुरंत बाद टोल प्लाजा के सहायक प्रशासनिक प्रबंधक राजन कुमार झा ने दीदारगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। बाद में यह मामला जीरो माइल ट्रैफिक थाना को ट्रांसफर कर दिया गया।  ट्रैफिक थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी की स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है।पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने नालंदा निवासी आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लिया, पूछताछ की और कानूनी प्रक्रिया के तहत जमानत पर रिहा कर दिया।घायल गार्ड सूरज कुमार नालंदा जिले के थरथरी गांव के निवासी हैं और टोल प्लाजा पर नियमित सुरक्षा ड्यूटी करते थे।

टोल प्लाजा की सुरक्षा पर सवाल
वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि सूरज एक गाड़ी को निकालने में सहायता कर रहे थे, तभी स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में दूसरी लेन से सीधे उनके ऊपर चढ़ गई। बता दें कि इस दर्दनाक हादसे ने टोल प्लाजा की सुरक्षा व्यवस्थाओं और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।एक ड्यूटी पर मौजूद गार्ड को इस तरह किसी वाहन द्वारा कुचल दिया जाना दर्शाता है कि लेन डिवाइडर और ट्रैफिक नियंत्रण में कहीं न कहीं लापरवाही रही है। यह हादसा एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि हमारी सड़कों पर सुरक्षा और जिम्मेदारी का स्तर कितना सतही रह गया है। जहां एक व्यक्ति अपनी ड्यूटी निभा रहा था, वहां उसकी जान पर बन आई। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कदम उठाती है और घायल को न्याय कैसे मिलता है।