नीतीश कैबिनेट के विस्तार का संशय हुआ खत्म, जानिए संभावित मंत्रियों के नाम?

नीतीश कैबिनेट के विस्तार का संशय हुआ खत्म, जानिए संभावित मंत्रियों के नाम?

PATNA : जब से बिहार में NDA के साथ जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार बनाया था तब से नीतीश कैबिनेट के विस्तार को लेकर सियासी गहमागहमी चल रही थी. लेकिन आज ये संशय को समाप्त हो जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज ही नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा. आज शाम साढ़े 6 बजे राजभवन में नीतीश कैबिनेट का विस्तार होगा.

 

कैबिनेट विस्तार के लिए राज्यपाल गया से पटना आ चुके हैं और राजभवन में इसको लेकर सारी तैयारी शुरू कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक 12 मंत्रियों की लिस्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप दी गई है. नीतीश कैबिनेट में मंगल पांडे, नीतीश मिश्रा, नीरज बबलू, नितीन नवीन, दिलीप जायसवाल, संतोष सिंह, जनक राम, अशोक चौधरी, शीला मंडल, लेसी सिंह, जमा खान, रत्नेश सदा, महेश्वर हजारी, मदन सहनी, सुनील कुमार, जयंत राज, रेणु देवी केदार प्रसाद गुप्ता, हरी सहनी, कृष्णनंदन पासवान और सुरेन्द्र मेहता को मंत्री बनाया जा सकता है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU